IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी चल रहे आगे, जानिए कौन-कौन है दावेदार
IPL Stats: आईपीएल 2023 सीजन के 24 मुकाबलों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं, युजवेन्द्र चहल पर्पल कैप रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
![IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी चल रहे आगे, जानिए कौन-कौन है दावेदार Orange Cap & Purple Cap Faf du Plessis Yuzvendra Chahal IPL 2023 Latest Stats Here Know Details IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी चल रहे आगे, जानिए कौन-कौन है दावेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/1393f1ce8761da735407ddd3a89137ea1681823022981428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Orange Cap & Purple Cap: अब तक आईपीएल 2023 सीजन के 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं, आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. बहरहाल, ऑरेंज कैप की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस के पास है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 5 मैचों में 259 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. जबकि दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने 5 मैचों में 234 रन बनाए हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में बाकी बल्लेबाज कहां हैं?
ऑरेंज कैप की रेस में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल चौथे और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर पांचवें नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 4 मैचों में 233 रन बनाए हैं. जबकि शुभमन गिल के नाम 5 मैचों में 228 रन दर्ज हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने भी 5 मैचों में 228 रन बनाए हैं. इस तरह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में फाफ डु प्लेसिस के अलावा वेंकटेश अय्यर, शिखर धवन, शुभमन गिल और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
पर्पल कैप की रेस में युजवेन्द्र चहल सबसे आगे
पर्पल कैप की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के युजवेन्द्र चहल रेस में सबसे आगे हैं. युजवेन्द्र चहल ने 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मार्क वुड हैं. मार्क वुड ने भी 11 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरा नाम गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान का है. राशिद खान के नाम भी 5 मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं. गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. मोहम्मद शमी के नाम 5 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे पांचवें नंबर पर हैं. तुषार देशपांडे ने 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किया है. इस तरह पर्पल कैप की रेस में युजवेन्द्र चहल के अलावा मार्क वुड, राशिद खान, मोहम्मद शमी और तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: RCB के खिलाफ खराब फील्डिंग से मोईन अली पर गुस्साए एमएस धोनी, वायरल हुआ कैप्टन कूल का रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)