PAK vs NZ Live Streaming & Broadcast: शुक्रवार को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज (PAK vs NZ) का चौथा वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें नेशनल स्टेडियम, कराची (National Stadium Karachi) में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. फिलहाल, पाकिस्तानी टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच कराची में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 26 रनों से हराया था. अब दोनों टीमें सीरीज के चौथे मैच के लिए तैयार है.
यहां देखें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
भारतीय फैंस पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा भारतीय फैंस पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट SONY SPORTS TEN 5 और SONY SPORTS TEN 5 HD में देख सकते हैं. जबकि पाकिस्तान में PTV Sports चैनल पर फैंस लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे... इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस Ary Zap App पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. पाकिस्तानी टीम चौथे वनडे को जीतकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि न्यूजीलैंड टीम सीरीज की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
सीरीज में 3-0 से आगे है बाबर आजम की टीम
पाकिस्तान ने सीरीज के तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 26 रनों से शिकस्त दी थी. उस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य था. पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.1 ओवर में महज 261 रनों पर सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान ने मेहमान टीम को 26 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन से जीता दिल