पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन की तरह मैं भी तेज बॉल फेंक सकता हूं, लेकिन...
उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा.

Umran Malik: जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. खास तौर पर उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से कई दिग्गजों का ध्यान आकर्षित किया. इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उमरान मलिक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्पीड से कुछ नहीं होता है, अगर आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है. उमरान मलिक पर शाहीन अफरीदी के इस बयान को बड़ा बयान माना जा रहा है. दरअसल, इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के इस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा 150 की रफ्तार से ओवर डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मलिक को मिला मौका
उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. उमरान मलिक ने इस सीजन 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया. साथ ही अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उमरान मलिक के लिए यह बेहतर मौका माना जा रहा है. अगर इस सीरीज में उमरान मलिक अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. हालांकि, दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट में आमने-सामने होते रहे हैं. भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़त एशिया कप में होगी. यह एशिया कप श्रीलंका में खेला जाएगा. फिलहाल, एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. वहीं, इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा.
ये भी पढ़ें-
CSK के खिलाड़ी ने किया खुलासा, बताया- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए तैयार किया था 'स्पेशल प्लान'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

