चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात. फिलहाल के लिए यह बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर फिट बैठ रही है. दरअसल, पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में नंबर वन का ताज दो दिन के अंदर ही गंवा दिया. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गई और ऑस्ट्रेलिया फिर से बादशाह बन गया.


शुक्रवार को बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे मैच में 102 रन से हराया था. इस जीत के साथ पहली बार वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के सिर पर नंबर वन का ताज सजा था. लेकिन वो ताज दो दिन से ज्यादा समय तक कायम नहीं रहा. 


हालांकि इस सीरीज के बाद पाकिस्तान की रैंकिंग में सुधार जरूर हुआ है. सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की 106 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में पांचवें पायदान पर थी. न्यूजीलैंड को 1-4 से मात देने के बाद पाकिस्तान के पास 112 प्वाइंट्स हो गए हैं. पाकिस्तान के पास अगली वनडे सीरीज में दोबारा से नंबर वन का पायदान हासिल करने का मौका है.


इसलिए अहम है नंबर वन का ताज


पाकिस्तान की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया फिर से वनडे रैंकिंग में नंबर वन बन गया है. 113 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर है. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया मौजूद है. चूंकि भारत को फिलहाल कोई वनडे सीरीज नहीं खेलनी है इसलिए उसे नंबर वन का ताज हासिल करने का मौका नहीं मिल पाएगा.


इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से रैंकिंग को काफी अहम माना जा रहा है. जो भी टीम रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर मौजूद होगी वह वर्ल्ड कप में ज्यादा हौंसले के साथ मैदान पर उतरेगी.