इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (इक्क) ने मार्च 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (ICC Players of the Month for March 2022) जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पुरुष श्रेणी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ये अवार्ड जीता है, जबकि महिला श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स (Rachael Haynes) को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला है.
इन खिलाड़ियों की दी है मात
ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स ने इंग्लैंड की सोफी एक्सलेस्टन (Sophie Ecclestone) को और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वाल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) को पीछे छोड़ कर ये अवार्ड जीता है. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान कमिंस और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रैथवेट मात दी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स हाल में ही वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी.
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. टेस्ट सीरीज में उन्होंने पांच पारियों में 78 की औसत से 390 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने कराची टेस्ट मैच में 196 रन की पारी खेली थी.
डेरेन गंगा ने की तरफ
वोटिंग अकादमी के सदस्य और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डेरेन गंगा ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के अलग-अलग फोर्मेट में अच्छा किया है, जिस वजह से उन्हें ये अवार्ड मिल रहा है. उन्होंने बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच