Virat Kohli: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज- ' इस चैंपियन खिलाड़ी के लिए बस दुआ कर सकता'
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मैं खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए दुआ करूंगा. वह चैंपियन खिलाड़ी हैं और जल्द वापसी करेंगे.
Mohammad Rizwan On Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. इस बीच कोहली के लिए सरहद पार से दुआ आई है. दरअसल, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मैं जल्द से जल्द विराट कोहली को फॉर्म में देखना चाहता हूं. मैं इसके लिए अल्लाह से दुआ करूंगा. रिजवान का मानना है कि विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई ऊचाइंयों को छुआ है. वह एक मेहनती क्रिकेटर हैं. लेकिन इस दिग्गज बलेलबाज का हालिया फॉर्म खराब चल रहा है.
'कोहली चैंपियन खिलाड़ी, जल्द करेंगे वापसी'
रिजवान ने कहा कि विराट कोहली चैंपियन खिलाड़ी हैं. लेकिन इस वक्त वह जिस तरह के फॉर्म से गुजर रहे हैं, मैं उनके लिए दुआ करता हूं कि जल्द से जल्द अपने फॉर्म में आ जाएं. इससे पहले पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत-पाक मैच के बाद एक फोटो खूब वायरल हुआ था. इस फोटो में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को गले लगा रहे हैं. विराट कोहली के इस खराब फॉर्म पर रिजवान ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के कैरियर में ऐसा खराब दौर आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली चैंपियन खिलाड़ी हैं, इसलिए वह जल्द ही इस खराब दौर से निकल जाएंगे.
IPL में भी खामोश है विराट का बल्ला
गौरतलब है कि पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. रिजवान भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा के साथ ससेक्स टीम का हिस्सा हैं. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले दिनों टीम इंडिया की टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. जबकि वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. पिछले तकरीबन ढ़ाई साल से विराट कोहली इंटरनेशनल लेवल पर शतक बनाने में नाकामयाब रहे हैं. वहीं, आईपीएल 2022 सीजन में भी विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली अब तक इस सीजन 19 की औसत से महज 194 रन बना सके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
CSK vs MI: जडेजा की कमी दूर करने के लिए चेन्नई के पास क्या हैं विकल्प?