IPL 2022 का घमासान जारी है. इस बार 10 टीमें खिताब को जीतने के लिए आमने-सामने हैं. लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन 26/11 हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेला था.


आज हम आपको उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं.



  • शोएब अख्तर- रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे. उस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान सौरव गांगुली थे.

  • शाहिद अफरीदी- बूम-बूम के नाम से मशहूर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. उस टीम के कप्तान विस्फोटक आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट थे.

  • मिस्बाह उल हक- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) टीम का हिस्सा थे. हालांकि, इस सीजन में राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

  • सलमान बट- पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और मैच फिक्सिंग के कारण विवादों में रहे सलमान बट आईपीएल के पहले सीजन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेले थे. उस टीम में सलमान बट के हमवतन शोएब अख्तर भी थे.

  • सोहेल तनवीर- पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा थे. उस सीजन तनवीर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. वहीं, सोहेल तनवीर की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शेन वार्न की अगुवाई में पहले आईपीएल सीजन का खिताब अपने नाम किया था.


ये भी पढ़ें-


Shahrukh Khan ने कॉल कर KKR से खेलने का दिया था ऑफर, पूर्व पाक ऑलराउंडर ने किया बड़ा दावा


RCB vs RR: फाफ डू प्लेसिस ने जीता टॉस, RCB ने इस खिलाड़ियों को किया बाहर, ऐसी है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन