WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में विकेट लेने वाली सबसे युवा गेंदबाज बनीं पार्श्वी चोपड़ा, देखें पूरी फेहरिस्त
Parshavi Chopra: पार्श्वी चोपड़ा वीमेंस प्रीमियर लीग में विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की गेंदबाज बन गई हैं. पार्श्वी चोपड़ा की उम्र 16 साल और 312 दिन है.
Youngest Bowler To Take Wicket In WPL & IPL: वीमेंस प्रीमियर लीग एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के सामने यूपी वारियर्ज की टीम थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्ज को 79 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. बहरहाल, इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग फाइनल में पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यूपी वारियर्ज की खिलाड़ी पार्श्वी चोपड़ा ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया.
पार्श्वी चोपड़ा ने अपने नाम किया रिकार्ड
यूपी वारियर्ज की खिलाड़ी पार्श्वी चोपड़ा वीमेंस प्रीमियर लीग में विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की गेंदबाज बन गई हैं. पार्श्वी चोपड़ा की उम्र 16 साल और 312 दिन है. उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओपनर हैली मैथ्यू को आउट कर रिकार्ड अपने नाम किया. वहीं, आईपीएल की बात करें तो मुजीब उर रहमान ने 17 साल 11 दिन में पहला विकेट लिया था. उन्होंने साल 2018 में यह कारनामा किया था. इस तरह वीमेंस प्रीमियर लीग और आईपीएल को देखें तो पार्श्वी चोपड़ा पहले नंबर पर जबकि मुजीब उर रहमान दूसरे नंबर पर हैं.
इस फेहरिस्त में ये खिलाड़ी हैं शामिल...
इसके अलावा इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं. रियान पराग ने आईपीएल 2019 में पहला विकेट लिया था. उस वक्त रियान पराग की उम्र 17 साल 163 दिन था. इस तरह रियान पराग विकेट लेने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर प्रदीप सांगवान हैं. प्रदीप सांगवान ने आईपीएल 2008 में अपना पहला विकेट लिया था. उस वक्त प्रदीप सांगवान की उम्र 17 साल 181 दिन थी. बहरहाल, इस लिस्ट में यूपी वारियर्ज की पार्श्वी चोपड़ा टॉप पर हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL Special: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे लम्हें, जिन्हें शायद फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे!