कोरोनावायरस के कारण भले ही इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया हो, लेकिन इन दिनों इससे जुड़े कई मजेदार किस्से सामने आए हैं. लीग में खेलने वाले कई भारतीय और विदेशी स्टार खिलाड़ियों ने अलग-अलग इंटरव्यू के दौरान कई अहम राज पर से पर्दा उठाया है. इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने बताया है कि कैसे बेंगलोर की टीम लीग के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हासिल करने से चूक गई.


भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से हैं. उनकी मौजूदगी ने टीम इंडिया को गेंदबाजी अटैक में मजबूती दी है. इसी तरह आईपीएल में भी बुमराह ने मुंबई इंडियंस की टीम को खतरनाक बनाया है. बुमराह ने मुंबई की ओर से ही डेब्यू किया और वहीं से सबकी नजरों में आ गए. हालांकि बेंगलोर ने भी बुमराह को खरीदने की कोशिश की थी.


मुंबई ने आरसीबी को पछाड़ दिया
फैन कोड को दिए एक इंटरव्यू में पार्थिव ने कहा कि उन्होंने कप्तान विराट कोहली को बुमराह के बारे में बताय था. पार्थिव ने कहा, "मुझे विदर्भ के खिलाफ उसका डेब्यू गेम याद है. मैंने जॉन राइट से और राहुल संघवी से बात की थी. मुंबई इंडियंस के खरीदने से पहले मैंने विराट से भी उसके बारे में बात की थी. मैं उस वक्त आरसीबी में ही था और मैंने विराट से कहा ये ही वो लड़का है जिसे खरीदना चाहिए."


पार्थिव ने कहा कि जाहिर तौर पर नीलामी में मुंबई ने बेंगलोर को पछाड़ दिया और बुमराह को हासिल कर लिया. पार्थिव ने बताया कि उन्होंने जॉन राइट को कहा था कि ये गेंदबाज कुछ खास करेगा.


2013 में बुमराह ने किया था आईपीएल डेब्यू
बुमराह ने 2013 में आईपीएल में मुंबई की ओर से अपना डेब्यू किया था और फिर 2014 में एक बार फिर मुंबई ने उन्हें खरीद लिया. उसके बाद से ही बुमराह लगातार मुंबई की टीम का ही हिस्सा हैं. इस दौरान बुमराह ने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. आखिर जनवरी 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया.


वहीं आईपीएल में बुमराह लगातार मुंबई इंडियंस की सफलता का कारण बनते रहे हैं. बुमराह की मौजूदगी में मुंबई ने 2017 और 2019 में खिताब जीता, जबकि हमेशा से अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज के लिए तरसने वाली बेंगलोर के हाथ से एक और शानदार गेंदबाज फिसल गया और टीम का प्रदर्शन 2016 में फाइनल में पहुंचने के बाद से लगातार खराब रहा है.


ये भी पढ़ें


क्या अब आईसीसी के चेयरमैन बनने की तैयारी कर रहे हैं सौरव गांगुली? इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया इशारा


इस कारण बेस्ट कैप्टन हैं MS धोनी, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा