IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 अप्रैल से शुरू होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं जिससे आईपीएल का टलना या रद्द होना तय है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस ने बंद दरवाजों में आईपीएल करवाने को एक अच्छा विकल्प बताया है.
कमिंस के ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट होगा. कमिंस ने कहा, "पहली प्राथमिकता सुरक्षा है और दूसरी यह की हालात सामान्य हो जाएं, सुंतलन बनाना. अगर इसका मतलब है कि आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जाए तो मुझे कोई परेशानी नहीं पर उम्मीद है कि इसे टीवी पर दिखाया जाएगा."
कमिंस को बुधवार को विज्डन क्रिकेट ऑफ द ईयर में शामिल पांच खिलाड़ियों में चुना गया है. उन्होंने कहा, "जब लोग भारत में खेलने को लेकर अंतर के बारे में पूछते हैं तो सबसे पहली बात दिमाग में दर्शक आते हैं. वह लोग हर एक गेंद पर चिल्लाते हैं, चाहे छक्का पड़ा हो या विकेट गिरा हो. हर गेंद पर एक तरह की आवाज रहती है. इस माहौल को हम पसंद करते हैं."
जुलाई में हो सकता है आईपीएल
हालांकि इससे पहले कमिंस इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को अपनी प्राथमिकता बता चुके हैं. कमिंस का मानना है कि घर में वर्ल्ड कप का आयोजन होने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. हालांकि बीसीसीआई वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में अक्टूबर- नवंबर में आईपीएल का आयोजन करवा सकते हैं.
इसके अलावा ऐसी खबरें सामने आई हैं कि बीसीसीआई जुलाई में भी आईपीएल को करवाए जाने के विकल्प तलाश रहा है. बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी समस्या अपने स्टेक होल्डर्स को भारी नुकसान से बचाने की है.
IPL 2020: आईपीएल 13 का आयोजन जुलाई में हो सकता है, सामने आई है यह बड़ी जानकारी