कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने महज 15 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली. कमिंस ने हाथ से फिसल रहे मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया. केकेआर की जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस की तारीफ की. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि टीम का क्या प्लान था. 


कप्तान श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा, ''असाधारण! जिस तरह से वह (कमिंस) गेंद को हिट कर रहे थे, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. क्योंकि कल नेट्स में, वह गेंदबाजी कर रहा था, मैं उसके बगल में नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा था. जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो मैंने उससे कहा कि वह गेंद को जस्ट टाइम करे क्योंकि वह गेंद को थोड़ा ओवर हिट कर रहा था.'' 


अय्यर ने कहा, ''हमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी. हम सभी में लंबे समय तक गेंद को हिट करने की क्षमता है. पावरप्ले में दोनों पारियों में पिच काफी समान थी. पावरप्ले के बाद, मुझे लगता है कि यह बहुत आसान हो गया.''


गौरतलब है कि इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 161 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर ने 16वें ओवर में मैच जीत लिया. केकेआर के लिए कमिंस ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. जबकि वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 50 रन बनाए. वेंकटेश ने इस पारी में 6 चौके और एक छक्का भी लगाया.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: बेबी एबी की बल्लेबाज़ी देखकर हर कोई हुआ उनका दीवाना, फैंस ने बताया फ्यूचर स्टार


IPL 2022: पैट कमिंस ने रचा इतिहास तो डैनियल सैम्स के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड