KKR vs SRH: इन 5 खिलाड़ियों की वजह से हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ गंवाया मैच, एक ने तो हद ही कर दी
Sunrisers Hyderabad Flop Players: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला क्वालीफायर मुकाबला गंवा दिया. टीम की इस हार में कई खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन शामिल रहा.
Sunrisers Hyderabad Top-5 Flop Players: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर आसानी से एकतरफा जीत दर्ज कर ली थी.
मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद पूरी तरह बेबस दिखी. केकेआर ने लगभग एकतरफा मैच अपने नाम किया. हैदराबाद की हार में यूं तो कई खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन शामिल रहा, लेकिन हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ी बताएंगे, जो टीम की हार के असल मुजरिम रहे.
1- ट्रेविस हेड
हैदराबाद की हार के सबसे बड़े मुजरिम ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने तीनों ही डिपार्टमेंट में खराब प्रदर्शन किया. बैटिंग करते हुए वह डक पर आउट हुए. फिर फील्डिंग में एक बेहद ही सिंपल कैच छोड़ा. इसके बाद बॉलिंग करते हुए 1.4 ओवर में 19.20 की इकॉनमी से 32 रन खर्चे.
2- अभिषेक शर्मा
टीम के ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने लीग स्टेज के मैचों में तो खूब धुंआधार बल्लेबाज़ की, लेकिन केकेआर के खिलाफ पहले क्वालीफायर में वह फ्लॉप साबित हुए. अभिषेक 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए.
3- नितीश रेड्डी
टीम के जल्दी दो विकेट गिर जाने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए नितीश रेड्डी एक सधी हुई पारी खेलने में नाकाम रहे और 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से नितीश एक अच्छी पारी खेलकर टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इसके अलावा बॉलिंग में उन्होंने 1 ओवर फेंका, जिसमें 13 रन खर्चे.
4- शाहबाज़ अहमद
टीम के स्टार ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर शाहबाज़ गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे. 39 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद शाहबाज़ बैटिंग के लिए उतरे थे. यहां से हैदराबाद उनसे एक सधी हुई पारी की उम्मीद लगा रही थी, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप रहे.
5- पैट कमिंस
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी टीम की हार के बड़े कारणों में से एक रहे. कप्तान कमिंस ने बैटिंग तो कमाल प्रदर्शन किया, लेकिन बॉलिंग में वह फ्लॉप रहे. कप्तान ने 3 ओवर फेंके, जिसमें 12.70 की इकॉनमी से 38 रन खर्चे. इस दौरान उन्हें सिर्फ एक विकेट मिल सका. हालांकि बैटिंग में कमिंस ने अच्छी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए.
ये भी पढे़ं...