SRH vs CSK: जडेजा को गेंद रोकना पड़ सकता था भारी, पैट कमिंस की दरियादिली ने बचाया?
SRH vs CSK: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान कैसे पैट कमिंस की दरियादिली ने रवींद्र जडेजा को आउट होने से बचा लिया.
![SRH vs CSK: जडेजा को गेंद रोकना पड़ सकता था भारी, पैट कमिंस की दरियादिली ने बचाया? pat cummins withdraws run out appeal against ravindra jadeja 19th over srh vs csk ipl 2024 SRH vs CSK: जडेजा को गेंद रोकना पड़ सकता था भारी, पैट कमिंस की दरियादिली ने बचाया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/7470a94f87dce8dddbe1b754a3a1d40c1712335763201975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs CSK: सनराइजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए, लेकिन इस पारी के समाप्त होने से ठीक पहले SRH की ओर से खेल भावना का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया गया. पारी के 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे, जिसके दौरान भुवनेश्वर ने विकेट की ओर गेंद फेंकी, लेकिन जडेजा बीच में आ गए थे. कई बार ऐसे मौकों पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी बल्लेबाजों को आउट दिया जा चुका है, लेकिन पैट कमिंस ने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया.
क्या है पूरा मामला?
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 19वां ओवर चल रहा था. भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने सटीक यॉर्कर फेंकी, जो रवींद्र जडेजा के बल्ले से वापस लग कर दोबारा भुवनेश्वर के पास आ गई थी. चूंकि जडेजा क्रीज़ छोड़कर काफी आगे निकल आए थे, इसलिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंद विकेट की ओर फेंकी, मगर गेंद विकेट के बजाय जडेजा को जा लगी. तभी SRH के कीपर हेनरिक क्लासेन ने कहा कि शायद गेंद विकेट को लग सकती थी. मैदान में मौजूद अंपायरों ने थोड़ी चर्चा के बाद वीडियो रेफरल का इशारा किया, लेकिन तभी सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने आगे आकर रन आउट की अपील को वापस ले लिया था. इस अच्छी खेल भावना के लिए SRH को जरूर फेयर प्ले पॉइंट्स मिले होंगे.
एक बार फिर आया शिवम दुबे का तूफान
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से काफी धीमी बल्लेबाजी हो रही थी. जब ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में 54 रन के स्कोर पर CSK का दूसरा विकेट गिरा तब टीम का रन रेट 8 से भी कम था. तभी शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने आते ही चौके और छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी थी. दुबे ने 24 गेंद में 45 रन की धुआंधार पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के भी लगाए. उन्होंने CSK को 165 रन के स्कोर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़ें:
IPL: कपिल शर्मा संग दिखे रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर के साथ कॉमेडी शो में लगाएंगे ठहाके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)