Punjab Kings Squad: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने इस बार के ऑक्शन में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च करके कुल 8 खिलाड़ी खरीदे हैं, जिनमें एक सबसे महंगा भारतीय गेंदबाज भी शामिल है. पंजाब की टीम ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन पर 18.50 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई थी.
सैम कर्रन अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसलिए इस साल होने वाले ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को रिलीज कर दिया था. इस बार के ऑक्शन में पंजाब की टीम ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस कारण हर्षल पटेल इस ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज और खिलाड़ी बने हैं. हर्षल पटेल डेथ ओवर्स में धीमी, और विविधताओं के साथ अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
ऑक्शन के बाद पंजाब का लेखा-जोखा
पंजाब की टीम ने पिछले साल डेथ ओवर्स में काफी रन खर्च किए थे, ऐसे में हर्षल पटेल उनकी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. आइए हम इस ऑक्शन के बाद पंजाब की ताकत और कमजोरी के बारे में आपको बताते हैं. हालांकि, उससे पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं:
- हर्षल पटेल - (भारत) - 11.75 करोड़ रुपये
- रिले रूसे - (साउथ अफ्रीका) 8 करोड़ रुपये
- क्रिस वोक्स - (इंग्लैंड) - 4.20 करोड़ रुपये
- आशुतोष शर्मा - (भारत) - 20 लाख रुपये
- विश्वनाथ प्रताप सिंह - (भारत) - 20 लाख रुपये
- शशांक सिंह - (भारत) - 20 लाख रुपये
- तनय त्यागराजन - (भारत) - 20 लाख रुपये
- प्रिंस चौधरी - (भारत) - 20 लाख रुपये
पंजाब किंग्स की ताकत
पंजाब किंग्स की ताकत उनकी शानदार बैटिंग लाइनअप, विस्फोटक फिनिशर्स की उपलब्धता, और बेहतरीन तेज गेंदबाजी का क्रम है. इस बार के आईपीएल में पंजाब की बल्लेबाजी में कप्तान शिखर धवन के साथ, जॉनी बेयरस्टो, रिले रूसो, प्रभसिमरनसिंह, और सिकंदर रज़ा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं फिनिशर के तौर पर इस टीम के पास लियम लिविंग्सटन और जितेश शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
इसके अलावा तेज गेंदबाजी का जिम्मेदारी कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, सैम कर्रन, नेथन एलिस, और हर्षल पटेल के कंधों पर होगी. रबाडा के बैकअप के लिए टीम में क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है. ऐसे में पंजाब की फास्ट बॉलिंग, बैटिंग, और फिनिशर्स ही आईपीएल 2024 में उनकी ताकत होगी.
पंजाब किंग्स की कमी
पंजाब किंग्स में भरोसेमंद स्पिन गेंदबाज की कमी है. इस टीम के पास राहुल चाहर के रूप में एक मुख्य स्पिनर है, लेकिन उनका फॉर्म पिछले साल अच्छा नहीं रहा था, और उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है. ऑक्शन में भी पंजाब की टीम किसी अच्छे स्पिनर को अपने टीम में शामिल नहीं कर पाई. आदिल राशिद पंजाब के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते थे, लेकिन वो अनसोल्ड रह गए. हालांकि, पंजाब किंग्स में कुछ अन्य अनकैप्ड स्पिनर्स हैं, और अब उनसे ही इस टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
इसके अलावा पंजाब की टीम शाहरुख खान को ये सोचकर रिलीज़ किया था कि, वो ऑक्शन के दौरान कम कीमत में शाहरुख को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लेंगे. ऑक्शन के दौरान पंजाब ने शाहरुख के लिए काफी दूर तक बोली भी लगाई, लेकिन अंत में शाहरुख को गुजरात ने खरीद लिया. अब पंजाब की टीम में शाहरुख की भूमिका जितेश शर्मा, और सैम कर्रन को निभानी पड़ेगी.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
अर्शदीप सिंह, अथर्व ताइदे, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, राहुल चाहर, ऋषि धवन, सैम कुरेन, शिखर धवन, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, विदवथ कावेरप्पा , हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रूसो
आईपीएल 2024 के लिए संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अर्थव तायड़े, लियम लिविंग्सटन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, हरप्रीत ब्रां, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह