आईपीएल 2021 में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने होंगीशाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सीएसके की टीम पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार को भुलाकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी. वहीं पंजाब की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वानखेड़े के मैदान में ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए टॉस की भूमिका बेहद अहम है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. सीएसके ने पंजाब के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस हिसाब से इस मैच में एक बार फिर धोनी की टीम का पलड़ा भारी दिखता हैं. 


आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल में चेन्नई और पंजाब की टीम के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं. जिनमें से सीएसके ने 14 मैच जीते हैं जबकि पंजाब 9 बार विजयी रही हैं. सीएसके ने पंजाब के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. एक मैच में 240 रन चेन्नई का पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर हैं. वहीं पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा 231 रन बनाएं हैं. न्यूनतम स्कोर की बात करें तो चेन्नई का पंजाब के विरुद्ध एक मैच में सबसे कम स्कोर 120 रन का है, वहीं पंजाब की टीम एक मैच में चेन्नई के खिलाफ 92 रनों पर सिमट गयी थी.


चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 711 रन बनायें हैं. उनके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 525 और डू प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ 481 रन बनाएं हैं. पंजाब की वर्तमान टीम में से उसके कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 पारियों में 43.67 की बेहतरीन औसत से 262 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.4 का रहा है. 


पिछले साल खेले गए मुकाबले में जीती थी चेन्नई 


दोनों ही टीमों के बीच पिछले साल खेले गए आईपीएल के मैच में चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से मात दी थी. सीएसके के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी ने 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछले साल खेले गए दूसरे मैच में पंजाब ने चेन्नई की टीम को 179 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे उसने बिना कोई विकेट गवायें पार कर लिया था. 


बड़े स्कोर के बावजूद हारते हारते बची थी पंजाब की टीम 


पंजाब किंग्स पहले मैच में छह विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारते हारते बची थी. पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रन का योगदान दिया था. चेन्नई की ही तरह पंजाब के लिए उसकी गेंदबाजी चिंता का सबब बनी हुयी है. पिछले मैच में झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ बेहद महंगे साबित हुए थे. दोनों पर टीम ने कुल 22 करोड़ रूपये खर्च किये हैं. वहीं स्पिन में मुरुगान अश्विन भी प्रभावहीन साबित हुए थे. 


वहीं चेन्नई ने यहां अपने पहले मैच में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे, जिसमें सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम कुरेन ने 34 रन का योगदान दिया था. हालांकि चेन्नई की कमजोर गेंदबाजी उस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पायी थी.


यह भी पढ़ें 


डीविलियर्स के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मिला संकेत


IPL 2021: ऋषभ पंत को आशीष नेहरा ने लगाई फटकार, इस फैसले को बताया गलत