IPL 2022: आईपीएल में हर दिन कई खिलाड़ी नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. कोई अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहा है, तो कोई घातक गेंदबाजी कर ताबड़तोड़ विकेट चटका रहा है. इस सीजन का आज 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजरें पंजाब के ओपनर शिखर धवन पर टिकी रहेंगी. धवन पंजाब के अहम खिलाड़ी हैं और अगर उनका बल्ला चला तो टीम आसानी से मैच जीत सकती है. खासतौर से चेन्नई के खिलाफ धवन का रिकॉर्ड आईपीएल में बेहतरीन रहा है. चेन्नई के खिलाफ जब भी मैदान पर उतरते हैं, तब 'गब्बर' का बल्ला खूब चलता है.
चेन्नई के खिलाफ धवन का प्रदर्शन
शिखर धवन ने आईपीएल में अब तक चेन्नई के खिलाफ कुल 27 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 41 के एवरेज से कुल 941 रन बनाए हैं. धवन ने चेन्नई के खिलाफ एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. चेन्नई के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. हालांकि इस सीजन में शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए हैं. धवन ने अब तक सात मुकाबलों में 214 रन बनाए हैं. देखने वाली बात होगी कि धवन चेन्नई के खिलाफ कितने रन बसाएंगे.
इस मैच में धवन बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड
धवन को आईपीएल में 6000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ दो रन चाहिए. विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 6000 या उससे अधिक रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 6402 रन बनाए हैं. धवन ने अब तक 201 मैचों में 34 से अधिक के औसत से 5998 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और 45 अर्द्धशतक भी बनाए हैं.
यह भी पढ़ेंः
PBKS vs CSK: आज पंजाब और चेन्नई की होगी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और एवरेज स्कोर
PBKS vs CSK: पंजाब-चेन्नई के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट जानें कब और कहां देख सकेंगे