Punjab Kings Vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस दौरान चेन्नई को एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी से एक करिश्मे की जरूरत होगी. वहीं, पंजाब के पास एक बार फिर से अपनी लय को हासिल करने का मौका होगा. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और दोनों ही टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं. 


पंजाब में हो सकता है बदलाव


पंजाब की टीम इस मैच में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. पंजाब इस मैच में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे को शामिल कर सकती है. आईपीएल में अभी तक इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को चार मौके मिलें हैं. इसके बाद भी वो कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाएं है. ऐसे में उनकी जगह पर भानुका राजपक्षे  को मौका मिल सकता है.


संभावित XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह


चेन्नई नहीं करेगी कोई भी बदलाव 


चेन्नई को एक बार फिर से रुतुराज गायकवाड़ से फॉर्म में वापसी की उम्मीद करेगी. इस सीजन में वो सिर्फ एक ही मैच में अर्धशतक बना पाएं हैं. हालांकि इस मैच में टीम कोई भी बदलाव नहीं करेगी. 


 संभावित XI:रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी


पिच रिपोर्ट 


इस मैच वानखेड़े की पिच पर खेला जाएगा. वैसे तो यहां पर टीम चेज करना ज्यादा पसंद करती हैं. लेकिन पिछले दो मैचों ने टीम ने अपने स्कोर का सफलता पूर्वक बचाव किया है. ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी भी सकती हैं. 


चेन्नई के पास एक और मैच जीतने का मौका 


इस सीजन में चेन्नई ने एक बार फिर से जीत हासिल करने का रास्ता खोज लिया है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ उनके पास एक और जीत हासिल करने का मौका होगा. 


यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: आज फिर हारेगी मुंबई इंडियंस! जानिए क्या है टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी


LSG vs MI: आज के मैच में केएल राहुल और कीरोन पोलार्ड समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास