आईपीएल 2021 में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की थी. पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 50 गेंदों पर 91 रन बनायें थे. टीम को इस मैच में एक बार फिर उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद होगी.


राहुल के अलावा इस मैच में दीपक हुड्डा ने भी 28 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को आज के मैच में इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब की टीम की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नजर आयी थी. टीम इस मैच के लिए अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती हैं.


पंजाब को मयंक अग्रवाल से होगी बड़ी पारी की उम्मीद


पंजाब को इस मैच में मयंक अग्रवाल से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. मयंक पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. मयंक इस मैच में कप्तान राहुल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर क्रिस गेल के बल्ले से पार पाना सीएसके के गेंदबाजों के लिए खासा सरदर्द साबित हो सकता है. शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा चौथे और निकोलस पूरन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. निचले क्रम में शाहरुख खान भी तेजतर्रार पारी खेलने में माहिर हैं.


पंजाब की गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव


पंजाब इस मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ जरुर उतर सकती हैं. तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के पास रहेगी, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिलकर पांच विकेट चटकाए थे. टीम में युवा जॉय रिचर्डसन को भी दोबारा मौका मिल सकता है. रिचर्डसन को पंजाब ने इस साल की नीलामी में 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि चुकाकर खरीदा है और टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी


स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो मुरुगन अश्विन पिछले मैच में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायें थे. पंजाब इस मैच में उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दे सकती हैं. वहीं पिछले मैच में रायली मेरेडिथ भी बेहद महंगे साबित हुए थे. उनकी जगह आज क्रिस जॉर्डन को को टीम में शामिल किया जा सकता है.


ये हो सकती है पंजाब कि Playing 11


केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, झाई रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: ऋषभ पंत ने गेंदबाजों पर फोड़ा ठिकरा, बताया किस वजह से हुई चूक


RR vs DC: आईपीएल में टूटा 13 साल का रिकॉर्ड, मुंबई के वानखेड़े में पहली बार किसी एक पारी में नहीं लगा छक्का