आईपीएल 15 (IPL 15) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से हुआ. इस मैच में शिखर धवन ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. अपनी पारी में धवन ने 59 गेंदों का सामना किया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में धवन के नाम कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं:
बने 200वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
चेन्नई के खिलाफ धवन अपने पूरे रंग में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने मात्र 59 में 88 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान वो आईपीएल में 200वें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. उन्होंने अपने 200वें मैच में 68 रन बनाए थे.
IPL में अपने 200वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी रन
- शिखर धवन 73*
- रोहित शर्मा 68
- दिनेश कार्तिक 40
- रोबिन उथप्पा 30
- एमएस धोनी 28
- विराट कोहली 5
- सुरेश रैना 2
- रवीन्द्र जडेजा (बल्लेबाजी नहीं की)
- चेन्नई के खिलाफ 11 रन बनाते ही धवन ने टी20 क्रिकेट में 9 हज़ार रनों आंकड़े को भी छू लिया. इसके साथ वो टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. धवन से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.
- इसके अलावा वो आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा विराट कोहली ने किया है.
- धवन आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है.
खिलाड़ी मैच
- एमएस धोनी 228
- दिनेश कार्तिक 221
- रोहित शर्मा 221
- विराट कोहली 215
- रवींद्र जडेजा 208
- सुरेश रैना 205
- रॉबिन उथप्पा 201
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई की लगातार 8 हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर