PBKS vs DC: पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे ललित यादव, लेकिन गेंदबाज की गलती से नहीं लौटना पड़ा पवेलियन
IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ये मैच दोनों ही टीम को प्लेआफ में जगह बनाने के लिए बेहद अहम हैं. दोनों के पास इस वक्त 12 मुकाबले से 12 अंक हैं. इस मैच के बाद दोनों ही टीम एक और मैच खेलने का मौका होगा. टॉस जीतने के बाद पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला लिया. दिल्ली की पारी के 5वें ओवर में ललित यादव गोल्डन डक शिकार होने से बच गए.
पंजाब की ओर से 5वां ओवर अर्शदीप ने किया. इस ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने सरफराज खान को पवेलियन भेजा. खान ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए. इसके बाद ललित यादव बल्लेबाजी करने आए. ओवर की छठी गेंद को यादव ने पुल करने का प्रयास किया. गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी और डीप फाइन लेग की दिशा में चली गई. यहां बेयरस्टो ने राइट साइड भागते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. लेकिन दुर्भाग्य से यह गेंद नो बॉल हो गई. इसके बाद 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने ललित का विकेट ले ही लिया. ललित ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब की प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अशदीप सिंह.
दिल्ली की प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें...
Video: रियान पराग की इस हरकत पर भड़के फैंस, किसी ने दी करियर खत्म करने की धमकी तो कोई बोला बेशर्म