PBKS vs DC: प्लेऑफ से पहले दिल्ली को मिला तूफानी ओपनर, 'करो या मरो' के मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन उनके बीमार होने के बाद केएस भरत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन भरत बुरी तरह फ्लॉप रहे.
Punjab Kings vs Delhi Capitals: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है, क्योंकि जो टीम हारेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्न हो जाएंगी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए ओपनिंग पेयर में बदलाव किया.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन उनके बीमार होने के बाद केएस भरत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन भरत बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में आज के अहम मुकाबले में सरफराज खान को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि, दिल्ली को पहली ही बॉल पर बड़ा झटका लगा. डेविड वॉर्नर खाता खोले बिना ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद सरफराज ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी शुरू कर दी.
सरफराज ने अपने नेचुरल शॉट्स लगाए. उन्होंने 200.00 के स्ट्राइक रेट से 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान सरफराज के बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. यानी 26 रन उन्होंने चौकों-छक्कों से बनाए. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
On Tonight's Menu 👨🍳 👉🏼 Sarfu Scoops 🍨
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 16, 2022
Sarfaraz Khan entertained us with a 🔝 cameo 👉🏼 3️⃣2️⃣ off 1️⃣6️⃣ 🤩#YehHaiNayiDilli | #IPL2022#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals | #PBKSvDC pic.twitter.com/sZzQRCZ50a
To many more Scoops & Sweeps 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 16, 2022
5️⃣0️⃣0️⃣ runs for Sarfaraz Khan in the #IPL 💪🏻#YehHaiNayiDilli | #IPL2022#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals | #PBKSvDC pic.twitter.com/4YRZteIhrv
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद.
A quick-fire 50-run partnership comes up between Mitchell Marsh and Sarfaraz Khan.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2022
Live - https://t.co/twuPEouUzK #PBKSvDC #TATAIPL pic.twitter.com/tq8tqtpH5K
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: टीवी रेटिंग में आई गिरावट के लिए BCCI ने इन टीमों को ठहराया जिम्मेदार, जानें कैसे