Mayank Agarwal On Defeat Against Delhi Capitals: सोमवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही पंजाब का टॉप चार में पहुंचने का सपना भी टूट गया. दिल्ली के खिलाफ मिली इस हार से पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिर उनकी टीम से कहां गलती हुई. 


दिल्ली ने सात विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पंजाब की पारी को नौ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने पांचवें से 10वें ओवर के बीच छह विकेट गंवा दिये. मैच के बाद मयंक अग्रवाल ने पुरस्कार समारोह में कहा, "हमने आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, टीम ने पांच से 10 ओवर के बीच कई विकेट गंवा दिये और यही हमारी हार का कारण रहा."


उन्होंने कहा, "यह विकेट उतनी खराब नहीं थी और हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिये था. हमें अभी एक और मैच खेलना है, हम अच्छा क्रिकेट खेल कर दो अंक हासिल करना चाहेंगे. हमें अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है."


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मौके पर लगातार दो मैच जीतने पर खुशी जतायी. पंत ने कहा, "इस पूरे सत्र के दौरान हम एक मैच जीत रहे थे और एक मैच हार रहे थे. हम इसमें बदलाव करना चाहते थे और ऐसा करने में सफल रहे."


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: पहली गेंद पर विकेट लेकर लियाम लिविंगस्टोन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल


PBKS vs DC: लिविंगस्टोन की फिरकी में फंसे दिल्ली के दिग्गज, हरभजन बोले- ऑफ स्पिन में मुरली और लेग स्पिन में शेन वॉर्न