PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया, बेकार गई लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी
PBKS vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने 94 रनों की शानदार पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 198 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. अथर्व तायडे ने 55 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए राइली रूसो ने 82 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 54 रनों का योगदान दिया. टीम के लिए इशांत शर्मा और नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए. खलील अहमद और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
पंजाब को जीत के लिए आखिरी ओवर में 33 रनों की जरूरत है. लिविंगस्टोन 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल चाहर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. दिल्ली के लिए 19वां ओवर अच्छा रहा. नॉर्खिया ने इस ओवर में महज 5 रन देकर एक विकेट लिया.
पंजाब का 7वां विकेट गिरा. हरप्रीत बरार रन आउट होकर पवेलियन लौटे. टीम को जीत के लिए 9 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है.
दिल्ली के गेंदबाज नॉर्खिया ने पंजाब को छठा झटका दिया. सैम करन 11 रन बनाकर आउट हुए. लिविंगस्टोन अभी भी क्रीज पर डटे हैं. अब हरप्रीत बरार बैटिंग करने आए हैं. टीम को जीत के लिए 10 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है.
पंजाब किंग्स ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 38 रनों की जरूरत है. सैम करन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए हैं.
पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है. लिविंगस्टोन 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
पंजाब किंग्स का 5वां विकेट गिरा. शाहरुख खान 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलील अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 16.3 ओवरों में 147 रन बनाए. पंजाब को जीत के लिए 21 गेंदों में 67 रनों की जरूरत है.
पंजाब किंग्स के लिए लिविंगस्टोन अर्धशतक पूरा किया. वे 31 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 16.1 ओवरों में 146 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स का चौथा विकेट जितेश शर्मा के रूप में गिरा. वे जीरो पर आउट हुए. उन्हें नॉर्खिया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले अथर्व तायडे 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंजाब ने 15.5 ओवरों में 135 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स ने 14 ओवरों में 117 रन बनाए. लिविंगस्टोन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों में 97 रनों की जरूरत है.
पंजाब किंग्स ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है. तायडे 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अथर्व तायडे ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. लिविंगस्टोन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए. अथर्व अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 35 गेंदों में 47 रन बनाए हैं. लिविंगस्टोन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.
पंजाब किंग्स ने 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 129 रनों की जरूरत है. अथर्व 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बनाए. लिविंगस्टोन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 139 रनों की जरूरत है.
पंजाब को जीत के लिए 66 गेंदों में 151 रनों की जरूरत है. टीम ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 63 रन बनाए हैं. अथर्व 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 13 रनों की साझेदारी हुई है.
पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा. वे 19 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 8 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. अथर्व तायडे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन ने 3 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 167 रनों की जरूरत है. अथर्व तायडे 23 रन और प्रभसिमरन सिंह 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स को जीत के लिए 90 गेंदों में 178 रनों की जरूरत है. टीम ने 5 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए. अथर्व तायडे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई है.
पंजाब किंग्स ने 4 ओवरों के बाद 23 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 15 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. अथर्व 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 191 रनों की जरूरत है.
पंजाब किंग्स ने 3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 10 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व एक रन ही बना सके हैं. दिल्ली के लिए खलील अहमद ने 2 ओवरों में सिर्फ 2 रन दिए हैं. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला है.
पंजाब किंग्स ने 2 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 7 रन बनाए. अथर्व तायडे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
पंजाब किंग्स को पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा है. धवन बिना खाता खोले इशांत शर्मा का शिकार बने हैं. अब प्रभसिमरन का साथ देने अथर्व तायडे बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने पारी का पहला ओवर मेडन खेला है. शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 213 रन बनाए. राइली रूसो ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की पारी खेली. वॉर्नर ने 46 रनों का योगदान दिया. फिलिप साल्ट 26 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने 2 विकेट झटके.
इनिंग्स ब्रेक.
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 19.3 ओवरों में 207 रन बनाए हैं. रूसो 81 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 6 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. साल्ट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 190 रन बनाए. रूसो 33 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलिप साल्ट ने 12 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. राइली रूसो 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलिप साल्ट 5 रन बनाकर केल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए. राइली रूसो ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 28 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए. राइली रूसो 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलिप साल्ट ने 2 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए सैम करन 2 विकेट ले चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा. पृथ्वी शॉ 38 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम करन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 15 ओवरों के बाद 148 रन बनाए हैं. राइली रूसो 21 गेंदों में 45 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक पूरा किया. वे 37 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया है. पंजाब ने 14 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए.
मैच के 14वें ओवर की शुरुआत हो चुकी है. पृथ्वी शॉ फिलहाल ठीक नजर आ रहे हैं और वे क्रीज पर डटे हैं. पंजाब ने 14वां ओवर राहुल चाहर को सौंपा है. राइली रूसो ने पहले ही गेंद पर छक्का लगाकर राहुल का स्वागत किया.
दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चोटिल हो गए. रबाडा के ओवर की आखिरी गेंद काफी खतरनाक थी, जो कि पृथ्वी के बाएं हाथ पर जाकर लगी. वे दर्द की वजह से रुक गए. यह देख टीम का सपोर्ट स्टाफ मैदान पर पहुंच गया.
दिल्ली कैपिटल्स ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. पंजाब के लिए 13वां ओवर महंगा साबित हुआ. कगीसो रबाडा ने 17 रन लुटाए. दिल्ली के लिए राइली रूसो 13 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ 34 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई है.
दिल्ली ने 12 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए. पृथ्वी शॉ 33 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. राइली रूसो ने 8 गेंदों में 11 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 11 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए. पृथ्वी शॉ 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. राइली रूसो ने 4 गेंदों में 9 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा. कप्तान डेविड वॉर्नर 31 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम करन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वॉर्नर ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के बीच 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवरों में 93 रन बनाए हैं. वॉर्नर 46 रन और पृथ्वी 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों शतकीय साझेदारी के करीब हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 8 ओवरों में 76 रन बनाए. पंजाब किंग्स के गेंदबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं. वॉर्नर और शॉ 37-37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 7 ओवरों के बाद 71 रन बनाए. पृथ्वी शॉ 22 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. वॉर्नर 20 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए. पृथ्वी शॉ 18 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए हैं. पंजाब के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. दिल्ली ने 5 ओवरों में 51 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर भी 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स के गेंदबाज 4 ओवर बीतने के बाद भी विकेट नहीं ले सके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 35 रन बना लिए हैं. वॉर्नर 14 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बॉलिंग में बदलाव किया है. अर्शदीप सिंह को लाया गया है. वे पारी का 5वां ओवर फेंक रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 3 ओवरों के बाद 18 रन बनाए. वॉर्नर 11 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. पृथ्वी शॉ 7 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ओवरों में 6 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. पंजाब के लिए दूसरा ओवर कगीसो रबाडा ने किया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहला ओवर खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ 3 और कप्तान डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन - शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगीसो रबाडा, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पिच को चेक करते नजर आए. आईपीएल ने दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसमें पोंटिंग नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में पंजाब के कप्तान शिखर धवन दिखाई दे रहे हैं.
पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच का शाम 7.30 बजे आगाज होगा. शाम 7 बजे टॉस होगा. दिल्ली को पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
नमस्कार. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 64वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
PBKS vs DC Live Score IPL 2023 64th Match: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में ये दोनों ही टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी. पंजाब ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. यह आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला होगा. इसमें रोमांच दिखाई दे सकता है. पंजाब की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. दिल्ली के लिए इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों ने काफी दिक्कत बढ़ाई है. लिहाजा इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकते हैं.
पंजाब ने दिल्ली को पिछले मैच में 31 रनों से हराया था. अब वह एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी हो सकती है. हालांकि रबाडा की वापसी को लेकर फिलहाल ऑफीशियल अपडेट नहीं मिला है. रबाडा का डेविड वॉर्नर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे दिल्ली के कप्तान को तीन बार आउट कर चुके हैं.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसे पंजाब के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मुकाबले में टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. टीम को इशांत शर्मा के अनुभव का काफी फायदा मिला है. वे इस मुकाबले में भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. इशांत, शिखर धवन और लिविंगस्टोन को शिकार बना चुके हैं. दिल्ली इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नॉर्खिया, अमन खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -