PBKS vs DC: कमबैक मैच हारे ऋषभ पंत, पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से रौंदा; सैम कर्रन और लिविंगस्टोन रहे हीरो
PBKS vs DC: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया. दिल्ली से मिले 175 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने आखिरी ओवर में हासिल किया.
सैम कर्रन और लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब के लिए सैम कर्रन ने 63 और लिविंगस्टोन ने 21 गेंद में नाबाद 38 रनों की पारी खेली.
19वें ओवर में खलील अहमद ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 19 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 169 रन है. खलील ने इस ओवर में पहले सैम कर्रन को आउट किया और फिर शशांक सिंह को पवेलियन भेजा. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए छह रन बनाने हैं.
पंजाब किंग्स को अब अंतिम 12 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 10 रन बनाने हैं. 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 165 रन हो गया है. मार्श ने 18वें ओवर में 18 रन दे डाले. लिविंगस्टोन 18 गेंद में 31 और सैम कर्रन 45 गेंद में 62 रनों पर खेल रहे हैं.
17 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 147 रन हो गया है. सैम कर्रन 41 गेंद में 51 और लियाम लिविंगस्टोन 16 गेंद में 24 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब को अब 18 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 28 रन बनाने हैं.
16 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 136 रन हो गया है. 16वें ओवर में सिर्फ छह रन आ गए. सैम कर्रन 39 गेंद में 50 और लियाम लिविंगस्टोन 13 गेंद में 15 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब को अब 24 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 39 रन बनाने हैं.
15 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 130 रन हो गया है. 15वें ओवर में 18 रन आ गए. सैम कर्रन 36 गेंद में 46 और लियाम लिविंगस्टोन 9 गेंद में 12 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब को अब 30 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 45 रन बनाने हैं.
13वें ओवर में अक्षर पटेल ने केवल 5 रन दिए. सैम कर्रन 27 गेंद में 33 रन बना चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन ने 6 गेंद में 4 रन बना लिए हैं. पंजाब किंग्स को अभी 42 गेंद में 67 रन की जरूरत है.
12वे ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने जितेश शर्मा को स्टम्प आउट किया. जितेश ने 9 गेंद में 9 रन बनाए. छठे नंबर पर लियम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए हैं. सैम कर्रन 25 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10वां ओवर सुमित शर्मा फेंकने आए. पहली ही गेंद पर जितेश शर्मा स्टम्प आउट होने से बचे. ओवर से 11 रन आए. जितेश शर्मा 7 गेंद में 8 रन बना चुके हैं. उनके साथ सैम कर्रन 23 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10वें ओवर में 2 चौके लगे.
10वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह आउट हुए. जितेश शर्मा क्रीज पर उतर चुके हैं. उन्होंने 17 गेंद में 26 रन बनाए. कुलदीप के ओवर से केवल 4 रन आए. सैम कर्रन अब भी 21 गेंद में 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
टाइमआउट के बाद 9वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका. प्रभसिमरन सिंह ने ओवर में एक चौका लगाया और वो अभी 16 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ सैम कर्रन के अभी 19 गेंद में 22 रन हैं.
8वां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में एक चौके के साथ कुल आठ रन आए. 8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 75 रन है. प्रभसिमरन सिंह 12 गेंद में 20 और सैम कर्रन 17 गेंद में 20 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 60 रन हो गया है. प्रभसिमरन सिंह आठ गेंद में 17 रन पर खेल रहे हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. उनके साथ सैम कर्रन 09 रन पर हैं.
5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 53 रन हो गया है. प्रभसिमरन सिंह सात गेंद में 16 रन पर खेल रहे हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. उनके साथ सैम कर्रन तीन रन पर हैं. पंजाब को अब 90 गेंद में सिर्फ 122 रन बनाने हैं.
42 रनों पर पंजाब किंग्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. जॉनी बेयरस्टो तीन गेंदों में 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. अब सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह बैटिंग कर रहे हैं. 4 ओवर में पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन हो गया है. धवन 4 चौकों की मदद से 22 और बेयरस्टो दो चौकों के साथ 09 रन पर खेल रहे हैं.
दो ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन हो गया है. खलील अहमद ने पहले ओवर में 17 रन दिए. वहीं इशांत शर्मा ने दूसरे ओवर में आठ रन दिए. धवन 14 और बेयरस्टो 08 रन पर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद ने पहला ओवर किया. इस ओवर में शिखर धवन ने दो चौके जड़े. वहीं दो चौके जॉनी बेयरस्टो ने लगाए. एक ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 17 रन है.
दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी शुरुआत की थी, लेकिन बीच में लगातार विकेट खोने से उनकी पारी रुक गई थी. हालांकि, अंतिम ओवर में अभिषेक पोरेल ने 25 रन बनाकर स्कोर चुनौतीपूर्ण बना दिया. एक समय 8वें ओवर में एक विकेट पर 74 रन बना चुकी दिल्ली ने 18वें ओवर में 138 पर 7 और 19वें ओवर में 147 पर 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लास्ट ओवर में अभिषेक पोरेल ने तीन चौके और दो छक्के लगाकर कमाल कर दिया. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 29, मिशेल मार्श 20, शाई होप 33 और अभिषेक पोरेल ने नाबाद 32 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने दो और हर्षल पटेल ने दो विकेट झटके.
19वें ओवर में 147 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने आठवां विकेट गंवा दिया है. युवा सुमित कुमार 9 गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके. अर्शदीप सिंह ने उनको पवेलियन भेजा. यह अर्शदीप का दूसरा विकेट है.
18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर सात विकेट पर 146 रन है. अभिषेक पॉरेल एक चौके के साथ तीन गेंद में 6 रन पर खेल रहे हैं. वहीं सुमित कुमार छह गेंद में दो रन पर हैं.
17.1 ओवर में 138 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने सातोया है. अक्षर पटेल डबल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए. अब अभिषेक पॉरेल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग के लिए आए हैं.
17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 137 रन है. अक्षर पटेल 12 गेदं में 20 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ सुमित कुमार चार गेंद में एक रन पर हैं. दिल्ली को अब अक्षर से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
16वें ओवर में 128 के कुल स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. ट्रस्टन स्टब्स आठ गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली ने पिछले पांच ओवर में सिर्फ 34 रनों के अंतराल पर 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं.
15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 124 रन है. अक्षर पटेल सात गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ ट्रस्टव स्टब्स छह गेंद में तीन रन पर हैं. अगर दोनों 20 ओवर तक खेलते हैं तो स्कोर 180 के करीब जा सकता है.
111 रनों पर दिल्ली कैपिटल्स ने पाचंवां विकेट गंवा दिया है. युवा रिकी भुई सात गेंद में सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. विकेट के पीछे जितेश शर्मा ने उनका शानदार कैच लपका. अब ट्रस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
111 रनों पर दिल्ली कैपिटल्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. करीब 15 महीने बाद बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा. अब रिकी भुई के साथ ट्रस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं.
12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन है. ऋषभ पंत 9 गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ रिकी भुई पांच गेंद में तीन रन पर हैं.
11वें ओवर में 94 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. शाई होप 25 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले. अब ऋषभ पंत के साथ रिकी भुई क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर दो विकेट पर 86 रन हो गया है. शाई होप 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के के साथ 26 रन पर खेल रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत पांच गेंद में तीन रन पर हैं. पंत 15 महीने बाद बैटिंग करने उतरे हैं.
9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 79 रन हो गया है. शाई होप 18 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 20 रन पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान ऋषभ पंत अभी बैटिंग के लिए आए हैं. 15 महीने बाद पंत मैदान पर उतरे हैं.
8वें ओवर की लास्ट गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया. 74 के कुल स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा. डेविड वॉर्नर 21 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया.
7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट पर 68 रन हो गया है. डेविड वॉर्नर 16 गेंद में 24 और शाई होप 14 गेंद में 16 रन पर खेल रहे हैं. होप ने सातवें ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा.
पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट खोकर 54 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 14 गेंद में 22 रन पर हैं. वह दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर शाई होप 10 गेंद में चार रन पर हैं.
5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 51 रन हो गया है. डेविड वॉर्नर 11 गेंद में 21 रन पर खेल रहे हैं. वह अब तक दो चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं. दूसरे छोर पर शाई होप छह गेंद में दो रन पर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है. 39 के कुल स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा. मिशेल मार्श 12 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा.
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं. तीन ओवर में स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन हो गया है. मिशेल मार्श 14 और डेविड वॉर्नर 11 रन पर खेल रहे हैं.
दो ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन हो गया है. वॉर्नर सात गेंद में 11 और मार्श पांच गेंद में आठ रन पर खेल रहे हैं. दोनों तूफानी बैटिंग के मूड में दिख रहे हैं.
पंजाब किंग्स के लिए सैम कर्रन ने पहला ओवर किया. इस ओवर में मिशेल मार्श ने दो चौके जड़े. ओवर में कुल 10 रन आए. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ओपनिंग आए हैं.
पंजाब किंग्स के सब्स्टीट्यूट- रिली रॉसो, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा
इन्हीं पांच प्लेयर में से कोई पंजाब किंग्स का इम्पैक्ट प्लेयर होगा.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स के सब्स्टीट्यूट- अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे
इन्हीं पांच प्लेयर में से कोई दिल्ली कैपिटल्स का इम्पैक्ट प्लेयर होगा.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और इशांत शर्मा.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करेगी. दिल्ली ने शाई होप, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर और ट्रस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
नमस्कार, आईपीएल 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
PBKS vs DC Score Live Updates: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे लंबे वक्त के बाद खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं शिखर धवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएं. इन दोनों ही टीमों का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. पंजाब पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर और दिल्ली 9वें नंबर पर रही थी. लेकिन अब दोनों ही टीमें वापसी के लिए तैयार हैं.
धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. बेयरस्टो अनुभवी हैं और कई मौकों कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 39 मैच खेले हैं. इस दौरान 1291 रन बनाए हैं. वे एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. बेयरस्टो पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस सीजन में कमाल दिखा सकते हैं. प्रभसिमरन की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन के 14 मैचों में 358 रन बनाए थे. वे इस बार भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के पास डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ललित यादव भी टीम के पहले मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं. मार्श का ओवर ऑल आईपीएल करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. वे 2010 से खेल रहे हैं. लेकिन ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि इस बार वे कमाल दिखा सकते हैं. दिल्ली खलील अहमद को मौका दे सकती है. अगर दिल्ली पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी तो खलील पहला ओवर कर सकते हैं.
पंजाब-दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन -
पंजाब किंग: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्ट्रिस्टन स्टब्स, यश धुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -