PBKS vs GT Key Battles: IPL में आज (13 अप्रैल) जब पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर खास नजरें होंगी. ये वे खिलाड़ी हैं, जिनमें टी20 क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच रोचक भिड़ंत हुई है. किसी भिड़ंत में पंजाब किंग्स का खिलाड़ी हावी रहा है तो किसी टक्कर में गुजरात के खिलाड़ी ने बाजी मारी है. जानें इन खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जंग के रोचक आंकड़े...


लियाम लिविंगस्टोन vs राशिद खान: टी20 क्रिकेट में लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान के खिलाफ 69 गेंदों में 119 रन जड़े हैं. पंजाब किंग्स के इस इंग्लिश विस्फोटक ऑलराउंडर का गुजरात टाइटंस के इस अफगानी स्पिनर के खिलाफ स्ट्राइक रेट 172 है.


शुभमन गिल vs कगिसो रबाडा: शुभमन गिल प्रोटियाज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. रबाडा ने शुभमन के सामने 38 गेंदें फेंकी हैं और 29 रन दिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार शुभमन को आउट भी किया है. यानी यहां पंजाब किंग्स का गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाज पर हावी रहा है.


शिखर धवन बनाम मोहम्मद शमी: टी20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी कभी भी शिखर धवन को आउट नहीं कर पाए हैं. शिखर का मोहम्मद शमी के खिलाफ स्ट्राइक रेट 149 का है. पंजाब के सलामी बल्लेबाज और गुजरात के सलामी गेंदबाज की यह जंग आज कहां पहुंचती है, यह देखना दिलचस्प होगा.


शिखर धवन बनाम राशिद खान: शिखर धवन और राशिद खान की भिड़ंत भी रोचक होने वाली है. शिखर इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं लेकिन राशिद खान के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा से खामोश रहा है. शिखर ने टी20 क्रिकेट में राशिद की 53 गेंदों का सामना किया है और केवल 56 रन बनाए हैं. इस दौरान राशिद ने शिखर को चार बार आउट भी किया है.


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के पसंद की जगह खेलने के मामले में नया मोड़, पढ़ें ICC का जवाब