GT vs PBKS Live Telecast: IPL में आज (13 अप्रैल) एक ही मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. इन्हें दो-दो मुकाबलों में जीत और एक-एक मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 और राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से शिकस्त देकर IPL 2023 की अच्छी शुरुआत की थी. हालांकि अपने पिछले मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. ठीक इसी तरह गुजरात टाइटंस ने CSK के खिलाफ 5 विकेट और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इस टीम को अपने पिछले मुकाबले में KKR के हाथों रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था. रिंकू सिंह ने 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर KKR को जिताया था.


आज के मुकाबले में यह दोनों टीमें अपनी पिछली हारों को भूलाकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी प्लेइंग-11 में भानुका राजपक्षा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विंध्वंसक बल्लेबाजों की वापसी होना तय है. उधर, गुजरात में भी कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी. ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर का हो सकता है.


कब और कहां देखें मैच?
पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच यह मुकाबला आज (13 अप्रैल) रात 7.30 पर शुरू होगा. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें...


In Pics: IPL में 15 से ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे ये क्रिकेटर्स, टॉप पर हैं डिविलियर्स