PBKS vs GT Match: गुजरात-पंजाब के बीच मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव
Gujarat Titans vs Punjab Kings: गुजरात और पंजाब के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
Gujarat Titans vs Punjab Kings: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात ने इस सीजन में अभी तक 3 मैच खेले हैं और इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब ने 3 में से एक मैच जीता है. गुजरात और पंजाब के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. गुजरात की टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन को ब्रेक दिया जा सकता है. वे चोट की वजह से परेशान चल रहे हैं. अगर पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है.
गुजरात और पंजाब के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. गुजरात ने इस सीजन में यहां अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराया था. वहीं हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी थी. टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. हालांकि सभी प्लेयर्स फिट हैं.
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है. टीम गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. लियाम लिविंगस्टोन को ब्रेक दिया जा सकता है. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब के लिए सैम कर्रन इस मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. उनके साथ-साथ कगीसो रबाडा और शशांक सिंह भी कमाल दिखा सकते हैं.
गुजरात और पंजाब के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बरार, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर
यह भी पढ़ें : IPL 2024: शाहरुख खान ने KKR पर लुटाया प्यार, गौतम गंभीर को लगाया गले