IPL 2024 PBKS vs GT: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर में मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. पंजाब ने गुजरात को पिछले मुकाबले में हरा दिया था. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल हैं. लिहाजा गुजरात के खिलाफ भी सैम करन टीम की कप्तानी कर सकते हैं. गुजरात और पंजबा की टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
पंजाब के दिग्गज खिलाड़ी धवन चोटिल हैं. वे गुजरात के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचे थे. उनकी गैरमौजूदगी में प्रभसिमरन सिंह को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है. अथर्व तायडे भी विकल्प के रूप में होंगे. टीम राइली रूसो पर भी भरोसा जता सकती है. पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया था. उनकी जग प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. शशांक सिंह को भी मौका दिया जा सकता है.
गुजरात को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था. वहीं पंजाब ने 3 विकेट से हराया था. अब टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि उसके लिए मुल्लांपुर में जीत आसान नहीं होगी. गुजरात के लिए राशिद खान कमाल दिखा सकते हैं. वे इस मुकाबले में अहम साबित हो सकते हैं. टीम अभिनव मनोहर और डेविड मिलर को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. राहुल तेवतिया पर भी भरोसा जताया जा सकता है.
पंजाब-गुजरात के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह/अथर्व तायडे, राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद/अज़मतुल्लाह उमरजई, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर
यह भी पढ़ें : IPL Record: डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़, नंबर वन का नाम देख उड़ जाएंगे होश!