IPL 2022, PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राहुल तेवतिया ने दिलाई जीत
IPL 2022, PBKS vs GT Score Live: पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 190 रनों का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
LIVE
![IPL 2022, PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राहुल तेवतिया ने दिलाई जीत IPL 2022, PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राहुल तेवतिया ने दिलाई जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/474986fa27e2dd9e97130ef3849098e9_original.jpg)
Background
आईपीएल 2022 में आज फैंस को एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा, जब पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. गुजरात की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक शानदार रहा है और टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच गंवा दिया. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ सीजन में खेल रही हैं. पंजाब की कमान मयंक अग्रवाल को मिली है जबकि गुजरात की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. इस मैदान पर ओस एक अहम फैक्टर रहने वाला है. मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है इसलिए इस मैच में बड़ा स्कोर बनने की संभावना है. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. चेज करने वाली टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 60 है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
IPL 2022: गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 6 विकेट से हराया
पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर ओडियन स्मिथ ने किया. पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या 27 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने राहुल तेवतिया आए. तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने छक्का लगाया. इसके बाद एक रन लिया. आखिरी दो गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. राहुल तेवतिया ने लगातार दो छक्के लगाकर गुजरात को 6 विकेट से जीत दिला दी. तेवतिया 3 गेंदों में 13 और डेविड मिलर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 96 रनों की शानदार पारी खेली.
IPL 2022:शुभमन गिल 96 रन बनाकर आउट, गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 19 रन
इस ओवर की शुरुआत कैगिसो रबाडा ने नो बॉल के साथ की. पहली गेंद पर शुभमन गिल ने एक रन लिया. ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लगातार दो चौके जड़ दिए. चौथी गेंद पर पांड्या ने एक रन लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल 96 रन बनाकर आउट हो गए. रबाडा की गेंद पर गिल का कैच मयंक अग्रवाल ने लिया. अब बल्लेबाजी करने डेविड मिलर आए हैं. गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 19 रन चाहिए. 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 171/3
IPL 2022: गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत
अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और ओवर में केवल 5 रन दिए. गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है. क्रीज पर शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या टिके हुए हैं. 18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 158/2
IPL 2022: गुजरात का स्कोर 150 के पार
पंजाब की तरफ से 17वां ओवर राहुल चाहर ने किया. दूसरी और तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लगातार दो चौके जड़े. इस ओवर से बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरे. शुभमन गिल 92 और हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 153/2
IPL 2022: 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 140/2
अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की. ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. आखिरी 4 ओवरों में गुजरात को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत है. 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 140/2
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)