KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को हराया, आखिरी बॉल पर मिली जीत, रसेल ने खेली तूफानी पारी
KKR vs PBKS, IPL 2023: पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद कोलकाता के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे नितीश राणा की टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया.
LIVE
![KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को हराया, आखिरी बॉल पर मिली जीत, रसेल ने खेली तूफानी पारी KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को हराया, आखिरी बॉल पर मिली जीत, रसेल ने खेली तूफानी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/6e7a49b85d29c4e84b07663ae9afe48d1683549728790143_original.jpeg)
Background
IPL 2023, Match 53, KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच केकेआर को होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. KKR ने लीग में अब तक 10 में से 4 मुकाबले जीते हैं तो वहीं पंजाब को 10 में से 5 मैचों में विजय प्राप्त हुई है. इस सीजन जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थीं तो पंजाब ने DLS मेथड से मुकाबले को 7 रन से अपने नाम किया था. ऐसे में आज कोलकाता की नजर पिछली हार का बदला लेने पर भी होगी.
केकेआर का पलड़ा भारी
आईपीएल 2023 में पंजाब और कोलकाता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों टीमों को ही अपने पिछले 5 मैचों में 3-3 हार का सामना करना पड़ा है. सीजन की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें अब क्वालिफाइंग की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं. दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है.
हेड-टू-हेड
कुल मैच: 31
पंजाब किंग्स जीता: 11
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता: 20
पिच और मौसम का हाल
ईडन गार्डन की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, इस मैदान पर खेले गए पिछले मैचों में स्पिनर्स को काफी मदद मिली है. ऐसे में आने वाले मैचों में भी स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. एक जमाने में ये पिच बल्लेबाजों को काफी मदद देती थी, लेकिन अब यहां बल्लेबाजों को मदद के लिए विकेट पर टिकना होगा. कोलकाता में सोमवार को बारिश की आसार नहीं हैं. हालांकि मौसम में नमी 46% तक रहेगी, इस कारण उमस रह सकती है. तापमान न्यूनतम 28 और अधिकतम 38 डिग्री रहेगा तो वहीं 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा/अनुकुल रॉय
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस
लाइव स्ट्रीमिंग
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच आज यानी सोमवार, 8 मई को खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच मोबाइल पर कैसे देखें?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर होगी.
कोलकाता ने पंजाब को हराया
KKR vs PBKS Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने अंतिम गेंद पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले खेलने के बाद 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. केकेआर के लिए नितीश राणा 51, आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 42 और रिंकू सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए. रिंकू ने लास्ट गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई.
19वें ओवर में आए 20 रन, रसेल ने लगाए तीन छक्के
KKR vs PBKS Live: 19वें ओवर में सैम कर्रन पर आंद्रे रसेल ने तीन छक्के लगाए. इस ओवर में कुल 20 रन आए. अब आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए सिर्फ छह रन चाहिए.
17वें ओवर में आए 15 रन, स्कोर 144
KKR vs PBKS Live Score: 17वें ओवर में कुल 15 रन आए. आंद्रे रसेल ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 144 रन है.
16 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोर 129 रन
KKR vs PBKS Live Score: केकेआर ने 16 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. आंद्रे रसल 9 और रिंकू सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता को अब 24 गेंदों में जीत के लिए 51 रन चाहिए.
नितीश राणा 51 रन बनाकर हुए आउट
KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को 124 के स्कोर पर चौथा झटका कप्तान नितीश राणा के रूप में लगा. राणा को 51 के निजी स्कोर पर राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया. केकेआर को जीत के लिए अभी भी 28 गेंदों में 56 रन बनाने हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)