KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को हराया, आखिरी बॉल पर मिली जीत, रसेल ने खेली तूफानी पारी

KKR vs PBKS, IPL 2023: पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद कोलकाता के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे नितीश राणा की टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 08 May 2023 11:27 PM
कोलकाता ने पंजाब को हराया

KKR vs PBKS Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने अंतिम गेंद पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले खेलने के बाद 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. केकेआर के लिए  नितीश राणा 51, आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 42 और रिंकू सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए. रिंकू ने लास्ट गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई. 

19वें ओवर में आए 20 रन, रसेल ने लगाए तीन छक्के

KKR vs PBKS Live: 19वें ओवर में सैम कर्रन पर आंद्रे रसेल ने तीन छक्के लगाए. इस ओवर में कुल 20 रन आए. अब आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए सिर्फ छह रन चाहिए. 

17वें ओवर में आए 15 रन, स्कोर 144

KKR vs PBKS Live Score: 17वें ओवर में कुल 15 रन आए. आंद्रे रसेल ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 144 रन है. 

16 ओवरों के बाद केकेआर का स्कोर 129 रन

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर ने 16 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. आंद्रे रसल 9 और रिंकू सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता को अब 24 गेंदों में जीत के लिए 51 रन चाहिए.

नितीश राणा 51 रन बनाकर हुए आउट

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को 124 के स्कोर पर चौथा झटका कप्तान नितीश राणा के रूप में लगा. राणा को 51 के निजी स्कोर पर राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया. केकेआर को जीत के लिए अभी भी 28 गेंदों में 56 रन बनाने हैं.

15 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 122 रन

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. नितीश राणा 49 और आंद्रे रसेल 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को अब 30 गेंदों में जीत के लिए 58 रन बनाने हैं.

वेंकटेश अय्यर 11 रन बनाकर हुए आउट

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को 115 के स्कोर पर दूसरा झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा. अय्यर को 11 के निजी स्कोर पर राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया. अब नितीश राणा का साथ देने मैदान पर आंद्रे रसल आए हैं.

कोलकाता ने 13 ओवर खत्म होने पर बनाए 109 रन

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 13 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 109 रन. नितीश राणा 43 और वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर को अब 42 गेंदों में जीत के लिए 69 रन चाहिए.

12 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 98 रन

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 12 ओवर का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. नितीश राणा 34 और वेंकटेश अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोलकाता ने 11वें ओवर में बनाए कुल 16 रन

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 11 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. इस ओवर में कुल 16 रन बने. नितीश राणा 30 और वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर को अब जीत के लिए 54 गेंदों में 88 रन चाहिए.

कोलकाता ने 10 ओवरों के खत्म होने पर बनाए 76 रन

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर ने 10 ओवरों का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. नितीश राणा 18 गेंदों में 15 रन जबकि वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता को अब 60 गेंदों में जीत के लिए 104 रन चाहिए.

9 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 73 रन

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 73 रन. वेंकटेश अय्यर 5 और नितीश राणा 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

8 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 67 रन

KKR vs PBKS Live Score: 8 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद कोलकात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन. नितीश राणा 10 और वेंकटेश अय्यर 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को अब जीत के लिए 72 गेंदों में 113 रन चाहिए.

हरप्रीत बरार ने जेसन रॉय को भेजा पवेलियन

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर को 64 के स्कोर पर दूसरा झटका जेसन रॉय के रूप में लगा है. रॉय 24 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलने के बाद हरप्रीत बरार का शिकार बने. अब नितीश राणा का साथ देने मैदान पर वेंकटेश अय्यर उतरे हैं.

7 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर 63 रन

KKR vs PBKS Live Score: कोलकात नाइट राइडर्स ने 7 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय 38 और नितीश राणा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर को अब 78 गेंदों में जीत के लिए 117 रन चाहिए.

कोलकाता के नाम रहा पावरप्ले

KKR vs PBKS Live Score: पावरप्ले कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा. 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. जेसन रॉय 19 गेंदों में 29 और नितीश राणा छह पर हैं. 

नाथन एलिस ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भेजा पवेलियन

KKR vs PBKS Live Score: पांचवें ओवर में कोलकाता का पहला विकेट गिरा. रहमानुल्लाह गुरबाज़ एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. गुरबाज़ को नाथन एलिस ने आउट किया. 

चार ओवर के बाद स्कोर 36

KKR vs PBKS Live Score: 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के 36 रन है. गुरबाज़ ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. वहीं जेसन रॉय ने भी एक चौका जड़ा. 

3 ओवर के बाद 20

KKR vs PBKS Live: 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के 20 रन है. जेसन रॉय तीन चौकों की मदद से 16 और गुरबाज़ चार पर हैं. ऋषि धवन के इस ओवर में 10 रन आए. 

2 ओवर के बाद स्कोर 10

KKR vs PBKS Live: 2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए. जेसन रॉय सात और गुरबाज़ तीन पर हैं. 

पहले ओवर में सिर्फ पांच रन

KKR vs PBKS Live Score: ऋषि धवन ने पहला ओवर किया. इस ओवर में कुल पांच रन आए. केकेआर के लिए जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ओपनिंग आए हैं. 

शाहरुख और बरार ने पलटा मैच

KKR vs PBKS 1st Innings Highlights: कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पहले खेलने के बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए. पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वहीं अंत में शाहरुख खान 8 गेंद में नाबाद 21 और हरप्रीत बरार 9 गेंद में नाबाद 17 पर रहे. अंतिम ओवर में कुल 21 रन बने. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. 

19 ओवर के बाद स्कोर 158

KKR vs PBKS Live: 19 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 7 विकेट पर 158 रन है. शाहरुख खान 6 और हरप्रीत बरार 11 पर खेल रहे हैं. 

सैम कर्रन आउट

KKR vs PBKS: सैम कर्रन का बल्ला नहीं चला. वह 9 गेंदों में 4 रन ही बना सके. 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 7 विकेट पर 143 रन है. 

ऋषि धवन आउट

KKR vs PBKS Live: 17वें ओवर में 139 पर पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिर गया. ऋषि धवन 11 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. अब शाहरुख खान और सैम कर्रन क्रीज पर हैं.  

16 ओवर में 131

KKR vs PBKS Live: 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 131 रन है. सैम कर्रन 04 और ऋषि धवन 11 पर हैं. 

शिखर धवन आउट

KKR vs PBKS Live Score: 15वें ओवर में पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिर गया है. शिखर धवन 47 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. अब सैम कर्रन और ऋषि धवन क्रीज़ पर हैं. 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 5 विकेट 124 रन है. 

शिखर धवन का अर्धशतक

KKR vs PBKS Live: शिखर धवन ने 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वह 43 गेंदों में 55 पर हैं. उनके साथ सैम कर्रन तीन पर हैं. 14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 114 रन है. 

जितेश शर्मा आउट

KKR vs PBKS Live: 13वें ओवर में 106 के स्कोर पर पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिर गया है. जितेश शर्मा 18 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. जितेश को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. 

12 ओवर के बाद स्कोर 104

KKR vs PBKS Live: 12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन है. धवन 46 और जितेश 21 पर हैं. 

11 ओवर में स्कोर 93

KKR vs PBKS Live Score: 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 93 रन है. इस ओवर में जितेश शर्मा ने एक शानदार छक्का लगाया. जितेश 21 और धवन 37 पर हैं. 

10 ओवर के बाद 82 पर 3

KKR vs PBKS Live Score: 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन है. शिखर धवन 33 और जितेश शर्मा 13 पर हैं. 10वें ओवर में सिर्फ तीन रन आए. 

9वें ओवर में से आए 9 रन, स्कोर 79

KKR vs PBKS Live: 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन है. सुयष शर्मा के इस ओवर में जितेश शर्मा ने शानदार छक्का लगाया. जितेश 11 और धवन 32 पर हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

8 ओवर के बाद 70

KKR vs PBKS Live Updates: 8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन है. शिखर धवन 31 और जितेश शर्मा दो पर हैं. दोनों अब संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

7 ओवर के बाद स्कोर 64

KKR vs PBKS Live Score: सात ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन है. शिखर धवन 26 और जितेश शर्मा दो पर हैं. केकेआर के स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 

लियाम लिविंग्सटोन आउट, 6 ओवर के बाद स्कोर 58

KKR vs PBKS Live Score: छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर लियाम लिविंग्सटोन आउट हो गए. लिविंग्सटोन ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए. अब जितेश शर्मा आए हैं. 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 58 रन है. 

पांचवें ओवर में आए 19 रन

KKR vs PBKS Live: केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पांचवां ओवर आंद्रे रसेल को सौंपा. इस ओवर में चार चौकों समेत कुल 19 रन आए. 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 51 रन है. लिविंग्सटोन 14 और धवन 20 पर हैं.  

भानुका राजपक्षे आउट

KKR vs PBKS Live: चौथे ओवर में 29 के स्कोर पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिर गया. भानुका राजपक्षे शून्य पर आउट हुए. भानुका को भी हर्षित राणा ने आउट किया. अब लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. 

तीन ओवर के बाद स्कोर 26

KKR vs PBKS: तीन ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है. शिखर धवन 3 चौकों के साथ 14 पर हैं. वहीं भानुका राजपक्षे ने अभी खाता नहीं खोला है. 

पंजाब का पहला विकेट गिरा, प्रभसिमरन सिंह आउट

KKR vs PBKS Live Score: दूसरे ओवर में 21 के स्कोर पर पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिर गया. ओपनर बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह 8 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा. 

पहले ओवर में पड़े तीन चौके

KKR vs PBKS Live: वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर किया. प्रभसिमरन सिंह ने इस ओवर में तीन चौके जड़े. एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराडर, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह. 

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ है. वहीं केकेआर बिना किसी बदलाव के उतरेगी. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

IPL 2023, Match 53, KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच केकेआर को होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. KKR ने लीग में अब तक 10 में से 4 मुकाबले जीते हैं तो वहीं पंजाब को 10 में से 5 मैचों में विजय प्राप्त हुई है. इस सीजन जब दोनों टीमें पहली बार भिड़ी थीं तो पंजाब ने DLS मेथड से मुकाबले को 7 रन से अपने नाम किया था. ऐसे में आज कोलकाता की नजर पिछली हार का बदला लेने पर भी होगी. 


केकेआर का पलड़ा भारी


आईपीएल 2023 में पंजाब और कोलकाता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों टीमों को ही अपने पिछले 5 मैचों में 3-3 हार का सामना करना पड़ा है. सीजन की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें अब क्वालिफाइंग की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं. दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात करें तो कोलकाता का पलड़ा भारी है. 


हेड-टू-हेड


कुल मैच: 31 
पंजाब किंग्स जीता: 11 
कोलकाता नाइट राइडर्स जीता: 20


पिच और मौसम का हाल


ईडन गार्डन की पिच आमतौर पर धीमी रहती है, इस मैदान पर खेले गए पिछले मैचों में स्पिनर्स को काफी मदद मिली है. ऐसे में आने वाले मैचों में भी स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. एक जमाने में ये पिच बल्लेबाजों को काफी मदद देती थी, लेकिन अब यहां बल्लेबाजों को मदद के लिए विकेट पर टिकना होगा. कोलकाता में सोमवार को बारिश की आसार नहीं हैं. हालांकि मौसम में नमी 46% तक रहेगी, इस कारण उमस रह सकती है. तापमान न्यूनतम 28 और अधिकतम 38 डिग्री रहेगा तो वहीं 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा/अनुकुल रॉय 
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस


लाइव स्ट्रीमिंग


पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच आज यानी सोमवार, 8 मई को खेला जाएगा.


पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.


पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच कब शुरू होगा?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.


पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच मोबाइल पर कैसे देखें?
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.