PBKS vs KKR Weather Report: क्या बारिश में धुल जाएगा पंजाब और कोलकाता का मैच? जानें कैसा रहेगा आज मोहाली का मौसम
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला आज (एक अप्रैल) दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा.
KKR vs PBKS: IPL 2023 का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला आज (एक अप्रैल) दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. फिलहाल, मोहाली का मौसम क्रिकेट फैंस को डरा रहा है. दरअसल, मोहाली में आज बारिश के आसार हैं.
भारत के उत्तर और पश्चिमी हिस्से में फिलहाल बेमौसम बारिश हो रही है. मोहाली में भी यही हाल है. यहां आज मैच के दौरान भी बारिश की 80 प्रतिशत आशंका जाहिर की गई है. यानी संभव है कि यह मुकाबला बेनतीजा रहे या क्रिकेट फैंस को बेहद कम ओवर का मुकाबला देखना नसीब हो.
पूरे वक्त छाए रहेंगे बादल
मोहाली में आज तापमान 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मैच के दौरान यहां 7 से 13 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. आर्द्रता भी 60 से 70% तक बनी रहेगी. मैच के दौरान पूरे वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे यानी बारिश का डर पूरे वक्त मंडराता रहेगा.
दोनों टीमों में नए कप्तान
पंजाब किंग्स की कमान इस बार शिखर धवन संभाल रहे हैं. उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते अपनी टीम से बाहर हैं, ऐसे में नितीश राणा इस टीम को लीड करते दिखाई देंगे. शिखर धवन को तो इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी का अच्छा अनुभव है, लेकिन नितीश राणा के लिए बड़े प्लेटफॉर्म पर कप्तानी का पहला अवसर होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.
कहां देखें लाइव मैच?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें...