पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच में आईपीएल 2022 का 42वां मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले लखनऊ ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब ने 8 में से 4 मैच जीते हैं. हालांकि इस मुकाबले को देखें तो इसमें दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी. लखनऊ के खिलाड़ी दीपक हुड्डा और मार्कस स्टोइनिस के लिए यह मैच खास होने वाला है.


लखनऊ ने आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले मार्कस स्टोइनिस को 9.20 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया था. स्टोइनिस कमाल के खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान 72 रन बनाए हैं. स्टोइनिस आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. वे अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे कर सकते हैं. स्टोइनिस अब तक खेले 60 मैचों में 986 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं.


भारतीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा कई मौकों पर अपनी  प्रतिभा दिखा चुके हैं. उन्हें लखनऊ ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. दीपक ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 88 मैचों में 978 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. दीपक इस सीजन में 193 रन बना चुके हैं. वे अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं. वे भी स्टोइनिस की तरह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Video: ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी का वीडियो वायरल, टीम के साथ जमकर ठुमके लगा रहे विराट


'आपने मेरे पैर लगभग तोड़ दिए थे', एबी डिविलियर्स और शोएब अख्तर के बीच मज़ेदार बातचीत वायरल