PBKS vs LSG: लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट
PBKS vs LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके.
LIVE
![PBKS vs LSG: लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट PBKS vs LSG: लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों से हराया, यश ठाकुर ने झटके 4 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/860e60ce7f93d55f1c1172604dfcf9e71682705147740344_original.jpg)
Background
PBKS vs LSG IPL 2023 Mohali: आईपीएल 2023 का 38वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती हैं. पंजाब होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. मोहाली में खेले जाना यह मुकाबला लखनऊ के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. लखनऊ को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि पंजाब ने पिछला मैच जीता था. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
लखनऊ के लिए खिलाड़ी काइल मेयर्स ने इस सीजन के 7 मैचों में 243 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन मेयर्स के लिए लेफ्ट-आर्म पेस बॉलर सिरदर्द बन गए हैं. वे बैटिंग के दौरान परेशानी का सामना करते दिखे हैं. लिहाजा पंजाब इसका फायदा उठा सकती है. वह अर्शदीप सिंह और सैम करन का इस्तेमाल कर सकती है. लखनऊ ओपनिंग के लिए मेयर्स या डीकॉक का इस्तेमाल कर सकती है. लखनऊ इम्पैक्ट प्लेयर के लिए अमित मिश्रा या के गौतम का इस्तेमाल कर सकती है.
पंजाब के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और कगीसो रबाडा पिछले कुछ मैचों में नहीं खेले हैं. इनको लेकर फिलहाल कोई अपडेट भी नहीं मिला है. पंजाब इस बार होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा वह लखनऊ को कड़ी टक्कर दे सकती है. इस मुकाबले के लिए लखनऊ नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. टीम को पावर प्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे. पंजाब प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह को सब्स्टीट्यूट के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर/क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, आवेश खान
PBKS vs LSG: लखनऊ के नाम रही मोहाली की शाम, पंजाब को 56 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को मोहाली में 56 रनों से हराया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 257 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब के खिलाड़ी 201 रन बनाकर ऑल आउट हुए. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 72 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके. पंजाब के लिए यश तायडे ने 66 रनों का योगदान दिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
PBKS vs LSG Live Score: लखनऊ जीत से 1 विकेट दूर
पंजाब किंग्स 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 199 रन बनाए. शाहरुख खान 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 59 रन चाहिए. लखनऊ का मैच पर पूरी तरह से कब्जा हो चुका है. वह जीत से बस 1 विकेट दूर है.
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब को लगा 9वां झटका
पंजाब किंग्स का 9वां विकेट गिरा. कगीसो रबाडा बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें नवीन-उल-हक ने शिकार बनाया. पंजाब ने 18.4 ओवरों में 197 रन बनाए हैं. शाहरुख खान 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब को 8वां झटका
पंजाब का 8वां विकेट गिरा. राहुल चाहर बिना खाता खोले आउट हुए. पंजाब ने 18 ओवरों में 193 रन बनाए. लखनऊ के लिए यश ठाकुर 3 विकेट ले चुके हैं. नवीन और रवि बिश्नोई ने भी 2-2 विकेट लिए हैं.
PBKS vs LSG Live Score: पंजाब का 7वां विकेट गिरा, जितेश 24 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स का 7वां विकेट गिरा. जितेश शर्मा 10 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के लगाए. पंजाब को जीत के लिए 13 गेंदों में 66 रनों की जरूरत है. यह उसके लिए बेहद मुश्किल लक्ष्य है. शाहरुख खान 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)