PBKS vs MI Match Prediction: IPL में आज (22 अप्रैल) रात पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. अब तक इन दोनों टीमों के बीच IPL में बराबरी की टक्कर रही है. ये टीमें आईपीएल में 29 बार टकराई हैं. यहां 15 मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की तो 14 मैच पंजाब किंग्स के पक्ष में गए. इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो पंजाब ने तीन मैच जीते हैं. यानी सबसे ज्यादा बार IPL चैंपियन (5) रहने वाली मुंबई इंडियंस को पंजाब के किंग्स हमेशा बराबरी की टक्कर देते रहे हैं.


इस IPL सीजन में पंजाब किंग्स ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर दमदार शुरुआत की थी. हालांकि इसके बाद हुए चार मैचों में पंजाब को महज एक जीत हासिल हुई. पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम सातवें पायदान पर है. उधर, मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद इस टीम ने बैक टू बैक तीनों मैच जीतकर शानदार वापसी की है. फिलहाल, मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.


आज कौन किस पर पड़ेगा भारी?
फिलहाल, जीत का मोमेंटम मुंबई इंडियंस के पास है. लगातार तीन जीत दर्ज कर यह टीम आत्मविश्वास से लबरेज़ नजर आ रही है. मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सभी बल्लेबाज लय में नजर आ रहे हैं. हालांकि मुंबई की टीम गेंदबाजी के मोर्च पर पिछड़ती नजर आ रही है. तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का स्थान टीम में पक्का नहीं है और बाकी गेंदबाजों का अनुभव कम है. स्पिन विभाग में इस टीम के पास पीयूष चावला और ऋतिक शौकीन हैं. ऋतिक ने बड़े प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और पीयूष चावला लंबे अरसे से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं. हालांकि ये दोनों गेंदबाज अपना काम बखूबी कर रहे हैं.


पंजाब किंग्स के लिए उसकी बल्लेबाजी परेशानी का सबब बनी हुई है. शिखर धवन एकमात्र नियमित परफॉर्मेंस दे रहे थे लेकिन वह शोल्डर इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं. वैसे, इस टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अलग-अलग मैचों में प्रभावित किया है. प्रभसिमरन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, शाहरुख खान बल्ले का जलवा बिखेर चुके हैं. अगर आज के मैच में भी इस टीम के दो-तीन बल्लेबाज परफॉर्म कर जाते हैं तो मुंबई की आफत हो सकती है. बाकी तेज गेंदबाजी में पंजाब के पास बहुत अच्छे विकल्प हैं. स्पिन विभाग जरूर औसत नजर आया है.


कुल मिलाकर दोनों टीमों का एक पक्ष मजबूत है तो दूसरा पक्ष कमजोर रहा है. ऐसे में यह कहना तो मुश्किल है कि आज के मैच में बाज़ी किसके हाथ लगेगी लेकिन इतना जरूरत है मुंबई को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा और जीत का मोमेंटम भी उन्हें अतिरिक्त मदद देगा. ऐसे में मुंबई की टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर सकती है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: अमित मिश्रा और पीयूष चावला के बाद इशांत शर्मा ने भी दिखाया दम, IPL में कायम है वेटरन खिलाड़ियों का जलवा