PBKS vs MI Live Score, IPL 2024: मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 9 रनों से हराया, बेकार गई आशुतोष की पारी
PBKS vs MI Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 78 रन बनाए.
LIVE
![PBKS vs MI Live Score, IPL 2024: मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 9 रनों से हराया, बेकार गई आशुतोष की पारी PBKS vs MI Live Score, IPL 2024: मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 9 रनों से हराया, बेकार गई आशुतोष की पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/ad45a93b6a818f71a4205201daef13fc1713439980436344_original.jpg)
Background
PBKS vs MI Score Live Updates: आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में आयोजित होगा. इन दोनों ही टीम को इस सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पंजाब ने 6 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई ने भी 6 मैच खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की है. हालांकि इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. वे इस मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे.
पंजाब की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. टीम की कप्तानी सैम कुरेन करेंगे. धवन पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. इस मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे. जितेश शर्मा और शशांक सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. टीम धवन की गैरमौजूदगी में अथर्व तायडे को ओपनिंग का मौका दे सकती है. पंजाब ने पिछला मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था. यह काफी रोमांचक मुकाबला रहा था. हालांकि उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तायडे इस मुकाबले में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. आशुतोष शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था. आशुतोष ने 16 गेंदों में 31 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस इस सीजन में बुरे दौर से गुजर रही है. टीम ने 6 मैच खेले हैं और 4 मुकाबलों में हार का सामना किया है. मुंबई की टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टीम सैम कुरेन को टक्कर देने के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. सूर्या विस्फोटक बल्लेबाज हैं. टिम डेविड और तिलक वर्मा को भी मौका मिल सकता है. श्रेयस गोपाल ने कुछ मैचों में अच्छी बॉलिंग की है. वे भी पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
पंजाब-मुंबई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा [इम्पैक्ट प्लेयर - प्रभसिमरन सिंह/राहुल चाहर]
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल [इम्पैक्ट प्लेयर - सूर्यकुमार यादव]
PBKS vs MI Live Score: मुंबई ने पंजाब को 11 रनों से हराया, बेकार गई आशुतोष की पारी
मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हरा दिया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 19.1 ओवरों में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेली. हालांकि यह पारी काम न आ सकी. आशुतोष ने 28 गेंदों में 61 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके लगाए. शशांक सिंह ने 41 रन बनाए.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 78 रनों की पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 36 रनों का योगदान दिया. इस दौरान पंजाब के लिए बॉलिंग करते हुए हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए. सैम करन को 2 विकेट मिले.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
PBKS vs MI Live Score: पंजाब को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत
पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत है. कगीसो रबाडा ने आते ही छक्का जड़ा. वे 2 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. हर्षल पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 181 रन बनाए हैं.
PBKS vs MI Live Score: पंजाब का नौवां विकेट गिरा, हरप्रीत आउट
पंजाब किंग्स का नौवां विकेट गिरा. मुकाबला पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में जा चुका है. हरप्रीत बरार 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब पंजाब की आखिरी जोड़ी मैदान पर होगी. उसे जीत के लिए 8 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है.
MI vs PBKS Live Score: पंजाब को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत
पंजाब किंग्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए हरप्रीत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. हर्षल पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
PBKS vs MI Live Score: पंजाब की उम्मीदों को झटका, आशुतोष आउट
पंजाब की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. आशुतोष शर्मा बेहतरीन पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों में 61 रन बनाए. आशुतोष को कोएत्जी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 8 विकेट गंवा दिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)