PBKS vs MI: मुंबई ने पंजाब से लिया पिछली हार का बदला, आसानी से हासिल किया 215 का लक्ष्य, सूर्यकुमार और ईशान चमके
IPL 2023, Match 46, PBKS vs MI: 215 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 66 और ईशान किशन 75 की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
LIVE
Background
Punjab Kings vs Mumbai Indians 46th Match: आज के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच पंजाब के होमग्राउंड मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी.
पंजाब बनाम मुंबई हेड टू हेड
पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 15-15 जीत के साथ बराबरी पर रही हैं. वहीं दोनों के बीच अब तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें भी दोनों टीमें 5-5 जीत के साथ बराबरी पर रही हैं.
पिच रिपोर्ट
पंजाब और मुंबई के बीच यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग भी देखने को मिलती है. यहां अब तक आईपीएल 2023 में कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में टॉस यहां अहम किरदार अदा करेगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी.
मैच प्रीडिक्शन
वहीं पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले इस मैच की प्रीडिक्शन की बात की जाए तो अब तक आईपीएल में दोनों ही टीमें बराबर जीत पर रही हैं. कुल खेले गए 30 मैचों में से दोनों ने 15-15 मैच जीते हैं. लेकिन इस सीज़न खेले गए पिछले मैच में पंजाब 13 रनों से विजयी रही थी. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार पंजाब का पलड़ा भारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
लाइव स्ट्रीमिंग
पंजाब और मुंबई के बीच होने वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइड पर अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशाम, अनुकूल रॉय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस.
मुंबई ने पंजाब को हराया
PBKS vs MI Match Highlights: आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में बुरी तरह हरा दिया. अपने होम ग्राउंड पर पहले खेलने के बाद पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंग्सटोन 82 और जितेश शर्मा 49 की विस्फोटक पारियों की बदौलत 214 रन बनाए थे. 215 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 66 और ईशान किशन 75 की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीज़न मुंबई की यह पांचवीं जीत है. मुंबई ने सात गेंद पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. अंत में तिलक वर्मा 26 और टिम डेविड 19 पर नाबाद लौटे.
12 बॉल में चाहिए 12 रन
PBKS vs MI Live: 18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 203 रन है. अब मुंबई को 12 बॉल में चाहिए 12 रन. तिलक 18 और टिम डेविड 14 पर हैं.
17वें ओवर में तिलक का कमाल
PBKS vs MI: 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह पर दो छक्के और एक चौका लगाकर तिलक वर्मा ने मुंबई इंडयिंस की जीत लगभग पक्की कर दी है. टिम डेविड भी अपने नेचुरल अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं.
सूर्यकुमार के बाद ईशान भी आउट
MI vs PBKS Live: मुंबई को एक ओवर के भीतर दो बड़े झटके लगे. पहले सूर्यकुमार यादव आउट हुए और फिर ईशान किशन भी पवेलियन लौट गए. सूर्या ने 31 गेंदों में 66 और ईशान किशन ने 41 गेंदों में 75 रन बनाए. सूर्या ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं ईशान ने 7 चौके और 4 छक्के जड़े.
13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 138
PBKS vs MI Live: 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस 2 विकेट के नुकसान पर 138 रनों के स्कोर पर पहुंच गई है. टीम जीत की ओर कमद बढ़ा रही है. ईशान किशन 57 और सूर्यकुमार यादव 52 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.