PBKS vs MI: मुंबई ने पंजाब से लिया पिछली हार का बदला, आसानी से हासिल किया 215 का लक्ष्य, सूर्यकुमार और ईशान चमके

IPL 2023, Match 46, PBKS vs MI: 215 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 66 और ईशान किशन 75 की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 03 May 2023 11:12 PM
मुंबई ने पंजाब को हराया

PBKS vs MI Match Highlights: आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में बुरी तरह हरा दिया. अपने होम ग्राउंड पर पहले खेलने के बाद पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंग्सटोन 82 और जितेश शर्मा 49 की विस्फोटक पारियों की बदौलत 214 रन बनाए थे. 215 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 66 और ईशान किशन 75 की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीज़न मुंबई की यह पांचवीं जीत है. मुंबई ने सात गेंद पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. अंत में तिलक वर्मा 26 और टिम डेविड 19 पर नाबाद लौटे. 

12 बॉल में चाहिए 12 रन

PBKS vs MI Live: 18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 203 रन है. अब मुंबई को 12 बॉल में चाहिए 12 रन. तिलक 18 और टिम डेविड 14 पर हैं. 

17वें ओवर में तिलक का कमाल

PBKS vs MI: 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह पर दो छक्के और एक चौका लगाकर तिलक वर्मा ने मुंबई इंडयिंस की जीत लगभग पक्की कर दी है. टिम डेविड भी अपने नेचुरल अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं. 

सूर्यकुमार के बाद ईशान भी आउट

MI vs PBKS Live: मुंबई को एक ओवर के भीतर दो बड़े झटके लगे. पहले सूर्यकुमार यादव आउट हुए और फिर ईशान किशन भी पवेलियन लौट गए. सूर्या ने 31 गेंदों में 66 और ईशान किशन ने 41 गेंदों में 75 रन बनाए. सूर्या ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं ईशान ने 7 चौके और 4 छक्के जड़े.  

13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 138

PBKS vs MI Live: 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस 2 विकेट के नुकसान पर 138 रनों के स्कोर पर पहुंच गई है. टीम जीत की ओर कमद बढ़ा रही है. ईशान किशन 57 और सूर्यकुमार यादव 52 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.

6 ओवर में 54 पर 2

PBKS vs MI Live: छठे ओवर की अंतिम गेंद पर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. कैमरून ग्रीन नाथन एलिस की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैट आउट हो गए. ग्रीन ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए. अब सूर्यकुमार यादव आए हैं. 

5 ओवर के बाद 49 रन

PBKS vs MI Live Score: पहले दो ओवर में सिर्फ तीन रन देने वाले ऋषि धवन को शिखर धवन ने तीसरा ओवर दिया, लेकिन शिखर का यह फैसला गलत साबित हुआ. धवन ने अपने तीसरे ओवर में 17 रन दे दिए. इस ओवर में ईशान किशन ने दो छक्के लगाए. वहीं एक चौका ग्रीन ने जड़ा. 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है. 

तीन ओवर के बाद स्कोर 23

PBKS vs MI: तीसरे ओवर में सिर्फ दो रन आए. ऋषि धवन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की. 3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. 

दूसरे ओवर में आए 16 रन

PBKS vs MI Live: 2 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है. अर्शदीप सिंह ने दूसरा ओवर किया और इसमें कुल 16 रन आए. दो चौके ईशान किशन ने लगाए, वहीं एक चौका ग्रीन ने जड़ा. 

पहले ओवर में रोहित शर्मा शून्य पर आउट

PBKS vs MI Live: पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने ऋषि धवन को पहला ओवर दिया. ऋषि कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और रोहित शर्मा को शून्य पर आउट किया. अब कैमरून ग्रीन और ईशान किशन क्रीज़ पर हैं. 

पंजाब किंग्स ने बनाए 215 रन, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने खेली तूफानी पारी

PBKS vs MI 1st Innings Highlights: अपने होमग्राउंड पर पहले खेलने के बाद पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 215 रन बनाए. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं जितेश शर्मा ने 5 चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. 

19वें ओवर में आए 27 रन

PBKS vs MI Live: 19वें ओवर में कुल 27 रन आए. जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में लिविंगस्टोन ने तीन छक्के जड़े. लिविंग्सटोन 38 गेंदों में 75 रनों पर आ गए हैं. उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले हैं. जितेश शर्मा 25 गेंदों में 47 रन पर खेल रहे हैं.  

18 ओवर के बाद स्कोर 178

PBKS vs MI Live: 18 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है. जितेश शर्मा 23 गेंदों में 46 पर और लियाम लिविंगस्टोन 33 गेंदों में 54 पर हैं. पंजाब की नजरें 200 के पार स्कोर ले जाने पर रहेंगी. 

16 ओवर के बाद स्कोर 152 रन

PBKS vs MI Live: 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 152 रन है. जितेश शर्मा 14 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 और लियाम लिविंगस्टोन 31 गेंदों में 49 पर हैं. 

13वें ओवर से आए 21 रन

PBKS vs MI Live Score: 13वें ओवर में कुल 21 रन आए. जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में जितेश शर्मा ने तीन चौके लगाए. एक चौका लेग बाय के रूप में आया. 13 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 120 रन है. 

12 ओवर के बाद 99 पर 3

PBKS vs MI Live: 12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 99 रन है. इस ओवर में पीयुष चावला ने मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड किया. शॉर्ट ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए. लिविंगस्टोन 26 पर खेल रहे हैं. वहीं अब जितेश शर्मा आए हैं. 

10 ओवर के बाद

PBKS vs MI Live Score: 11 ओवर के बाद 94 रनों के स्कोर पर पहुंची पंजाब किंग्स. 24 गेंदों में 25 पर पहुंचे मैथ्यू शॉर्ट. 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूदा लियाम लिविंगस्टोन.

4 ओवर के बाद 35

LSG vs MI Live: 4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. चौथे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 

प्रभसिमरन सिंह आउट

PBKS vs MI Live: 3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. शिखर धवन 10 और मैथ्यू शॉर्ट 04 पर खेल रहे हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 9 रन पर आउट हुए. उन्हें अरशद खान ने आउट किया. 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान. 

पंजाब की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

रोहित शर्मा ने जीता टॉस

PBKS vs MI Live Updates: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस के बाद रोहित ने कहा कि उन्होंने शिखर धवन से पूछा था कि वह क्या करेंगे. धवन ने कहा बॉलिंग. इसलिए मैंने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

Punjab Kings vs Mumbai Indians 46th Match: आज के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच पंजाब के होमग्राउंड मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी. 


पंजाब बनाम मुंबई हेड टू हेड 


पंजाब और मुंबई के बीच आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 15-15 जीत के साथ बराबरी पर रही हैं. वहीं दोनों के बीच अब तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें भी दोनों टीमें 5-5 जीत के साथ बराबरी पर रही हैं. 


पिच रिपोर्ट 


पंजाब और मुंबई के बीच यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग भी देखने को मिलती है. यहां अब तक आईपीएल 2023 में कुल 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में टॉस यहां अहम किरदार अदा करेगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी. 


मैच प्रीडिक्शन


वहीं पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाले इस मैच की प्रीडिक्शन की बात की जाए तो अब तक आईपीएल में दोनों ही टीमें बराबर जीत पर रही हैं. कुल खेले गए 30 मैचों में से दोनों ने 15-15 मैच जीते हैं. लेकिन इस सीज़न खेले गए पिछले मैच में पंजाब 13 रनों से विजयी रही थी. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार पंजाब का पलड़ा भारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


लाइव स्ट्रीमिंग


पंजाब और मुंबई के बीच होने वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइड पर अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी. 


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशाम, अनुकूल रॉय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.


पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.