PBKS vs MI: लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने 52 गेंद पर जोड़े 119 रन, पंजाब ने मुंबई को दिया 215 रन का टारगेट
MI vs PBKS: मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला जारी है. यहां पंजाब ने मुंबई के सामने 215 रन का टारगेट रखा है.
MI vs PBKS 1st Innings Highlights: IPL के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है. यहां पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 215 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मैच के दूसरे ही ओवर में अरशद खान ने पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (9) को पवेलियन भेज दिया. यहां से शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट के बीच 35 गेंद पर 49 रन की साझेदारी हुई. धवन 20 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 95 रन के कुल योग पर मैथ्यू शॉर्ट भी पवेलियन लौट गए. शॉर्ट ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए.
लिविंगस्टोन और जितेश की धमाकेदार पारियां
11.2 ओवर में 95 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी पंजाब किंग्स को अब तेज-तर्रार बल्लेबाजी की दरकार थी, जिसे लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारियां खेलीं. लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर 82 रन जड़े तो जितेश शर्मा ने 27 गेंद पर 49 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच में चौथे विकेट के लिए 52 गेंद पर 119 रन की नाबाद साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लिया.
What a finish 🤩
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 3, 2023
Time for the bowlers to put on a show 💪#PBKSvMI #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/RHhLl7Lirv
जोफ्रा आर्चर ने लुटाए 56 रन
इस मैच में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी बेदम नजर आई. टीम के लीड गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 56 रन लुटाए. अरशद खान और आकाश मधवाल ने भी प्रति ओवर 12 से ज्यादा रन खर्च किए. पीयूष चावला बेहद प्रभावी रहे. उन्होंने 4 ओवर में महज 29 रन देते हुए दो विकेट झटके. कुमार कार्तिकेय और कैमरन ग्रीन ने भी कुछ हद तक कसी हुई गेंदबाजी की. इनका इकोनॉमी रेट 8 से कम रहा.
यह भी पढ़ें...