PBKS vs RCB Live Streaming: पंजाब-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा मैच, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव मुकाबला
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा.
IPL 2023, PBKS vs RCB Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मैच आज (20 अप्रैल) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम जीत की तरफ लौटना चाहेगी. उसे चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स के हौसले बुलंद हैं. ऐसे मे दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी. आइए आपको बताते हैं कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
लय बरकरार नहीं रख पाई आरसीबी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. लेकिन टीम जीत की लय बरकार रखने में नाकाम रही. बैंगलोर की टीम ने 16वें सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और तीन हारे हैं. 4 अंक के साथ आरसीबी की टीम पॉइंटस् टेबल में आठवें नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. पंजाब ने 5 मैच में से तीन जीते और 2 हारे हैं. शिखर धवन की टीम 6 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.
कब खेला जाएगा पंजाब किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा.
कहां पर खेला जाएगा पंजाब किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा पंजाब किंग्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मैच?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा.
किस चैनल पर देख सकते हैं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास JIO CINEMA एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें
पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम करन ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, विद्युत कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जीतेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व टेड.
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलन, अऩुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानेंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वायने पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, रंजन कुमार, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, सोनू यादव, विजय कुमार विशाक, डेविड विली.
यह भी पढ़ें...