RCB ने लगाया जीत का 'चौका', हार के साथ पंजाब बाहर; बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीद जीवित
PBKS vs RCB IPL 2024: बेंगलुरु की यह लगातार चौथी जीत है. वहीं पंजाब किंग्स अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया है. यह आरसीबी की लगातार चौथी जीत है. बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पंजाब की टीम 181 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही पंजाब प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने पहले 92 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए.
17वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स को 9वां झटका दिया. सिराज ने हर्षल पटेल को कैच आउट कराया. सिराज की यह दूसरी सफलता है.
17वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स को 9वां झटका दिया. सिराज ने हर्षल पटेल को कैच आउट कराया. सिराज की यह दूसरी सफलता है.
16वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने सैम कर्रन को बोल्ड आउट कर पंजाब किंग्स की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी. सैम कर्रन 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. 16 ओवर में पंजाब का स्कोर 8 विकेट पर 174 रन है. पंजाब को 24 गेंद में जीत के लिए 68 रन बनाने हैं.
15वें ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स को सातवां झटका दिया. उन्होंने इसी ओवर में छक्का लगाने वाले आशुतोष शर्मा को LBW आउट किया. वह पांच गेंद में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंजाब का स्कोर अब 7 विकेट पर 164 रन है.
14वें ओवर में विराट कोहली ने शानदार फील्डिंग करते हुए शशांक सिंह को रन आउट कर दिया. शशांक 19 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 4 चौके और दो छक्के निकले. 14 ओवर में पंजाब का स्कोर 6 विकेट पर 153 रन है.
13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 146 रन है. शशांक सिंह ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का मारा. वह 18 गेंद में 37 रनों पर हैं. साथ में सैम कर्रन सात गेंद में 9 रन पर हैं. पंजाब को अब 42 गेंद में जीत के लिए 96 रन बनाने हैं.
स्वप्निल सिंह ने 12वें ओवर में 126 के स्कोर पर पंजाब किंग्स को पांचवां झटका दिया. लियाम लिविंगस्टोन खाता खोले बिना ही आउट हो गए. 12 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 132 रन है. पंजाब को अब 48 गेंद में जीत के लिए 110 रन बनाने हैं.
11वें ओवर में 125 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिर गया है. कर्ण शर्मा ने एक छक्का और एक चौका खाने के बाद जितेश शर्मा को बोल्ड मार दिया. जितेश चार गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. पंजाब को अब 54 गेंद में जीत के लिए 117 रन बनाने हैं.
10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 114 रन है. शशांक सिंह तीन चौकों की मदद से 12 गेंद में 18 रन पर हैं. वहीं जितेश शर्मा एक गेंद में एक रन पर हैं. पंजाब को 60 गेंद में अब जीत के लिए 128 रन बनाने हैं.
9वें ओवर में काफी कुछ हुआ. कर्ण शर्मा के इस ओवर में रिली रोसो ने पहले चौका और फिर छक्का मारा. फिर दो गेंद डॉट हुए और फिर चोटिल हो गए. वहीं लास्ट गेंद पर वह छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. रोसो 27 गेंद में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले.
रिली रोसो ने 8 चौके और दो छक्के की मदद से सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. कैमरून ग्रीन ने आठवें ओवर में 16 रन दिए. शशांक सिंह ने एक चौका मारा. 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 96 रन है.
सातवें ओवर में विल जैक्स ने सिर्फ छह रन दिए. इस ओवर में पांच सिंगल आए. 7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 80 रन हो गया है. रिली रोसो 18 गेंद में 40 और शशांक सिंह चार गेंद में छह रन पर हैं. पंजाब को 78 गेंद में अब जीत के लिए 162 रन बनाने हैं.
जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो की तूफानी साझेदारी टूट गई है. बेयरस्टो 16 गेंद में 27 रन बनाने के बाद आउट हो गए. फाफ डु प्लेसिस ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर उनका कमाल का कैच पकड़ा. 6 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है.
5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 61 रन हो गया है. रिली रोसो 14 गेंद में 36 रन पर हैं. रोसो 7 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं जॉनी बेयरस्टो 12 गेंद में 18 रन पर हैं. दोनों के बीच 26 गेंद में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
चौथा ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. इस ओवर में रिली रोसो ने 3 चौके और एक छक्का मारा. 4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 45 रन हो गया है. रिली रोसो 13 गेंद में 32 रन पर हैं. रोसो 6 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं जॉनी बेयरस्टो सात गेंद में सात रन पर हैं.
3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 27 रन है. यश दयाल ने तीसरे ओवर में सिर्फ छह रन दिए. रिली रोसो सात गेंद में दो चौकों के साथ 14 रन पर हैं. वहीं जॉनी बेयरस्टो सात गेंद में सात रन पर हैं.
दो ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है. रिली रॉसो तीन गेंद में दो चौकों के साथ 9 रन पर हैं. वहीं जॉनी बेयरस्टो पांच गेंद में छह रन पर हैं.
स्वप्निल सिंह ने पहले ओवर में पंजाब को बड़ा झटका दिया. प्रभसिमरन सिंह चार गेंद में छह रन बनाकर पवेलिन लौटे. वह LBW आउट हुए. हालांकि, रिली रॉसो न आते ही दो चौके जड़ दिए. पहले ओवर में 14 रन आए और एक विकेट गिरा.
करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद पंजाब किंग्स को 242 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 और कैमरून ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रनों की पारी खेली. अंत में दिनेश कार्तिक ने सात गेंद में 18 रन बनाए. हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके और पर्पल कैप उनके पास आ गई है.
19 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 4 विकेट पर 238 रन हो गया है. कैमरून ग्रीन 25 गेंद में 45 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं दिनेश कार्तिक छह गेंद में 18 रनों पर हैं. वह 2 छक्के और एक चौका लगा चुके हैं.
18वें ओवर में 211 रनों पर बेंगलुरु का चौथा विकेट गिर गया है. विराट कोहली शतक से चूक गए. वह 47 गेंद में 92 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. विराट अर्शदीप की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हुए.
17 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 3 विकेट पर 200 रन हो गया है. विराट कोहली 43 गेंद 82 रनों पर हैं. वह 6 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं. कैमरून ग्रीन 22 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन पर हैं. दोनों के बीच 42 गेंद में 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
16 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 3 विकेट पर 185 रन हो गया है. विराट कोहली 41 गेंद 80 रनों पर हैं. वह 6 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं. कैमरून ग्रीन 18 गेंद में चार चौकों की मदद से 25 रन पर हैं. दोनों के बीच 36 गेंद में 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
15 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 3 विकेट पर 164 रन हो गया है. विराट कोहली 38 गेंद 67 रनों पर हैं. वह 6 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. कैमरून ग्रीन 15 गेंद में 19 रन पर हैं. दोनों के बीच 30 गेंद में 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
13वें ओवर में विराट कोहली ने राहुल चाहर पर दो चौके मारे. विराट कोहली अब 33 गेंद 56 रनों पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के आए हैं. कैमरून ग्रीन आठ गेंद में 10 रन पर हैं. 13 ओवर में स्कोर 3 विकेट पर 144 रन है.
12वें ओवर में राहुल चाहर ने सिर्फ आठ रन दिए. विराट कोहली 30 गेंद में 47 रनों पर हैं. उनके साथ कैमरून ग्रीन पांच गेंद में आठ रन पर हैं. 12 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 3 विकेट पर 133 रन है.
11वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ छह रन दिए. विराट कोहली 27 गेंद में 44 रनों पर हैं. उनके साथ कैमरून ग्रीन दो गेंद में तीन रन पर हैं. बारिश के बाद पिच से अचानक स्पिनर्स को मदद मिल रही है.
बारिश की खलल के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं हुई है. विराट कोहली और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं. बेंगलुरु का स्कोर 3 विकेट पर 119 रन है.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. घर्मशाला में फिलहाल बारिश रुक गई है. हालांकि, मैदान पर ओले साफ दिख रहे हैं. अंपायर्स मैदान पर हैं और कवर्स हटाए जा रहे हैं. कुछ देर में मैच फिर से शुरू हो सकता है.
धर्मशाला में अचानक बारिश शुरू हो गई है, जिस वजह से खेल रुक गया है. बारिश से पहले तक 10 ओवर का खेल हुआ. आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 119 रन है. विराट कोहली 23 गेंद में 42 रनों पर हैं. वह 3 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में कैमरून ग्रीन हैं, जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.
10वें ओवर की अंतिम गेंद पर 119 के कुल स्कोर पर बेंगलुरु का तीसरा विकेट गिर गया है. रजत पाटीदार ने 3 चौके और 6 छक्के की मदद से सिर्फ 23 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विराट कोहली 23 गेंद में 42 रनों पर हैं. वह 3 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं.
रजत पाटीदार और विराट कोहली के बीच 26 गेंद में 64 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पाटीदार 20 गेंद में 48 रनों पर हैं. वह 3 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं किंग कोहली 20 गेंद में 36 रनों पर हैं. उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के आ चुके हैं. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 106 रन है.
आठवां ओवर लेग स्पिनर राहुल चाहर ने किया. इस ओवर में रजत पाटीदार ने 3 छक्के मारे. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 90 रन हो गया है. रजत पाटीदार 17 गेंद में 39 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं किंग कोहली 17 गेंद में 30 रन पर हैं.
सातवां ओवर भी डेब्यू मैन विद्वात कवेरप्पा ने किया. हालांकि, इस ओवर में 16 रन आए. एक छक्का पाटीदार ने मारा तो एक छक्का किंग कोहली ने जड़ा. 7 ओवर में आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 72 रन है. कोहली 17 गेंद में 30 और पाटीदार 11 गेंद में 21 रनों पर हैं.
6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन है. विराट कोहली 14 गेंद में 22 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं रजत पाटीदार आठ गेंद में 13 रन पर हैं. वह 3 चौके मार चुके हैं.
पांचवें ओवर में 44 के स्कोर पर बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिर गया है. विल जैक्स को डेब्यू मैन विद्वात कवेरप्पा ने पवेलियन भेजा. वह सात गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. 5 ओवर बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन है.
4 ओवर के बाद बेगंलुरु का स्कोर एक विकेट पर 36 रन हो गया है. सैम कर्रन के ओवर में विल जैक्स ने एक चौका और एक छक्का मारा. विराट कोहली 12 गेंद में 15 और विल जैक्स पांच गेंद में 12 रन पर हैं.
तीसरे ओवर में 19 के कुल स्कोर पर डेब्यू मैन विद्वात कवेरप्पा ने बेंगलुरु को पहला झटका दिया. फाफ डु प्लेसिस सात गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब विराट कोहली के साथ विल जैक्स क्रीज पर हैं.
दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने आठ रन दिए. विराट कोहली ने इस ओवर में एक चौका मारा. 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन हो गया है. विराट 10 और प्लेसिस 9 रन पर हैं.
पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू मैन कवेरप्पा ने पहला ओवर किया. इस ओवर में विराट कोहली का कैच भी छूटा. हालांकि, फाफ डु प्लेसिस ने दो चौके मारे. एक ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रीली रॉसौ, शशांक सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और विधाथ कवरप्पा.
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कगिसो रबाडा आज नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है. वहीं आरसीबी से ग्लेन मैक्सवेल बाहर हो गए हैं.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख और मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, रीली रॉसो, शशांक सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. दरअसल, आज जो भी टीम हारी, वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें जीत की हरसंभव कोशिश करेंगी.
इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ चार मैच में ही जीत मिली है. टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. पंजाब ने भी 11 मैचों में चार मैच जीते हैं. हालांकि, आरसीबी का नेट रन रेट पंजाब से थोड़ा बेहतर है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, रीली रॉसो, शशांक सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार.
जीत की हैट्रिक लगा चुकी है RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक समय पर 8 मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर सकी थी. मगर फाफ डु प्लेसिस की सेना पिछले तीनों मैचों में विजयी रहकर जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. अगर टीम को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो अगले तीनों मैचों को जीतना होगा. पिछले 3 मैचों में RCB ने एक बार सनराइजर्स हैदराबाद और 2 बार गुजरात टाइटंस को 2 बार हराया है.
मुंबई हो चुकी है बाहर
मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. MI ने अब तक 12 मैचों में केवल 4 जीत दर्ज की हैं, जिससे टीम अभी 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर मौजूद है. मुंबई अगर अगले दोनों मैच जीत भी लेती है तो उसके 12 अंक हो पाएंगे. मगर MI को अभी KKR और LSG के साथ मैच खेलना है और वो विशेष रूप से लखनऊ की मुश्किलें बढ़ा सकती है. आज इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -