PBKS vs RCB: रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने पंजाब को हराया, सिराज ने 4 विकेट लेकर पलटा मैच
PBKS vs RCB Live Score, IPL 2023 27th Match: लंबे वक्त बाद कप्तान बनते ही विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिला दी है. इस सीज़न में आरसीबी की यह तीसरी जीत है.
PBKS vs RCB Live: मोहाली के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया. बैंगलोर की इस सीज़न में यह तीसरी जीत है. बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद पंजाब के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में होम ग्राउंड पर खेल रही पंजाब किंग्स 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. बैंगलोर के लिए सिराज ने चार विकेट झटके.
PBKS vs RCB Live Score: पंजाब किंग्स की टीम ने 16 ओवरों के समाप्त होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. अब टीम को अंतिम 24 गेंदों में जीत हासिल करने के लिए 37 रन और बनाने हैं.
PBKS vs RCB Live Score: पंजाब किंग्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 106 के स्कोर पर 7वां झटका शाहरुख खान के रूप में लगा है, जो सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
PBKS vs RCB Live Score: पंजाब किंग्स को 97 के स्कोर पर छठा झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा, जो 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. अब पंजाब की टीम को आखिरी 8 ओवरों में जीत के लिए 72 रन बनाने हैं.
PBKS vs RCB Live Score: पंजाब किंग्स की टीम को 76 के स्कोर पर 5वां झटका कप्तान सैम करन के रूप में लगा, जो सिर्फ 10 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. अब पंजाब को जीत के लिए आखिरी 10 ओवरों में 98 रन बनाने हैं.
PBKS vs RCB Live Score: छठे ओवर में भी पंजाब किंग्स ने विकेट गंवाया. पावरप्ले में ही पंजाब के 4 विकेट गिर गए हैं. छठे ओवर में हरप्रीत सिंह भाटिय रन आउट हुए. उन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए. 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 49 रन है. अब प्रभसिमरन सिंह और सैम कर्रन क्रीज़ पर हैं.
PBKS vs RCB Live: पहले चार ओवर में ही बैंगलोर के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी है. 4 ओवर में ही पंजाब के तीन अहम बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए. इस दौरान मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन और अथर्व तायड़े आउट हुए. सिराज को दो विकेट मिले और हसारंगा ने एक विकेट चटकाया. 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन है.
PBKS vs RCB vs Live: तीसरे ओवर में एक चौके के साथ कुल सात रन आए. वानिंदु हसारंगा ने इस ओवर में मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड भी किया. तीन ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 27 रन है.
PBKS vs RCB Live: बैंगलोर से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही गेंद पर चौका लगाने वाले अथर्व तायड़े दूसरी गेंद पर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई.
PBKS vs RCB 1st Innings Highlights: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए. हालांकि, बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी, लेकिन अंत के ओवरों में पंजाब ने वापसी की और बैंगलोर को विशाल स्कोर नहीं बनाने दिया. बैंगलोर के लिए फाफ ने 84 और विराट ने 59 रन बनाए. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
PBKS vs RCB Live: 18वें ओवर में फाफ डु प्लेसिस भी आउट हो गए. फाफ ने 56 गेंदों में 84 रन बनाए. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 3 विकेट पर 154 रन है. डेथ ओवरों में पंजाब ने शानदार वापसी की है. अब लोमरोर और कार्तिक क्रीज़ पर हैं.
PBKS vs RCB Live: 17वें ओवर में हरप्रीत बरार ने विराट और मैक्सवेल को आउट कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई. विराट कोहली 47 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ग्लैन मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 145 रन हैं.
PBKS vs RCB Live Score: 15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 130 रन है. फाफ डु प्लेसिस 67 और विराट कोहली 57 रनों पर खेल रहे हैं.
PBKS vs RCB Live: 13वें ओवर में सिर्फ पांच रन आए. इससे पहले 12वें ओवर में भी पांच रन बने थे. इस तरह पिछले 2 ओवर में 10 रन ही बने. 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 108 रन हैं. फाफ डु प्लेसिस 61 और विराट कोहली 44 रनों पर खेल रहे हैं.
PBKS vs RCB Live: 11 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 98 रन है. फाफ 56 और विराट 39 रनों पर खेल रहे हैं.
PBKS vs RCB: 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 82 रन है. फाफ और विराट दोनों ही बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. फाफ अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. कोहली भी उनके आस-पास ही हैं.
PBKS vs RCB Live Score: 8 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 74 रन है. 2 चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से फाफ डु प्लेसिस 37 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं विराट कोहली 4 चौकों की मदद से 34 पर हैं.
PBKS vs RCB Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम रहा पावरप्ले. बैंगलोर का स्कोर 6 ओवर में बिना किसी विकेट के 59 रन है. फाफ डु प्लेसिस 17 गेंदों में 27 और विराट कोहली 19 गेंदों में 29 रनों पर खेल रहे हैं. विराट ने 4 चौके लगाए. वहीं फाफ के बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले.
PBKS vs RCB Live: पांचवें ओवर में 10 रन आए. नाथन एलिस के इस ओवर में दो चौके आए. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 49 रन है.
Punjab vs Banglore Live Match: चौथे ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने 2 छक्के लगाए. इस ओवर में कुल 17 रन आए. 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 39 रन है. विराट 20 और फाफ 18 रनों पर खेल रहे हैं.
PBKS vs RCB: तीसरे ओवर में बैंगलोर ने 11 रन बनाए. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में विराट कोहली ने दो चौके जड़े. तीन ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन है. फाफ डु प्लेसिस 2 और विराट कोहली 19 रनों पर खेल रहे हैं.
PBKS vs RCB: 2 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 11 रन है. इस ओवर में कोहली ने एक चौका लगाया. स्पिनर हरप्रीत बरार ने यह ओवर किया.
PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग आए हैं. पहले ओवर में पांच रन बने. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में कोई चौका नहीं आया.
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मोहाली में होने वाले मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में कोहली टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली करेंगे. जबकि पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम कर्रन ही करेंगे.
पंजाब और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच मोहाली में खेला जाएगा. पंजाब ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. जबकि बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा था.
नमस्कार. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Live Score Update: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच खेला जाएगा. पंजाब ने पिछला मैच 2 विकेट से जीता था. टीम के कप्तान शिखर धवन फिट न होने की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह सैम कर्रन ने पंजाब की कप्तानी की थी. दूसरी ओर बैंगलोर को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रनों से हराया था. लेकिन इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.
पंजाब की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. टीम के नियमित कप्तान धवन की फिटनेस को लेकर अभी तक अपडेट नहीं मिला है. लेकिन संभावना है कि टीम मैच से पहले अपडेट दे देगी. अगर धवन की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो अथर्व को बाहर किया जा सकता है. उन्होंने पिछले मैच में प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग की थी. लिविंगस्टोन और मैथ्यू शॉर्ट में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. पंजाब ने पिछला मैच 2 विकेट से जीता था. लिहाजा अब वह जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी.
बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह की बदलाव की उम्मीद नहीं है. टीम ने पिछले मैच में हार का सामना किया था. लिहाजा अब कप्तान फाफ डु प्लेसिस जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगे. बैंगलोर ने 5 मैच खेलते हुए 3 में हार का सामना किया है. उसे चेन्नई के साथ-साथ कोलकाता और लखनऊ ने भी हराया है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -