RCB vs PBKS Playing11: IPL 2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोट के चलते इस मैच से भी बाहर हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम कर्रन ही कर रहे हैं. पिछले मैच में ही सैम कर्रन ने ही टीम की कप्तानी की थी. उधर, RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी चोटिल हैं, इसलिए आज RCB की कमान विराट कोहली संभाल रहे हैं. हालांकि फाफ डुप्लेसिस बल्लेेबाजी के दौरान प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. वह फील्डिंग के दौरान रिप्लेस कर दिए जाएंगे.


इस मैच में सैम कर्रन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दरअसल, यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पर चेज़ कनरे वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा रहा है.


पंजाब किंग्स की टीम में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है. उनके आने से काफी हद तक शिखर धवन की कमी को पूरा किया जा सकेगा. हालांकि लिविंगस्टोन के चलते सिकंदर रजा को बाहर बैठना पड़ा है. संभव है वह दूसरी पारी में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम के साथ जुड़ें. पंजाब ने अपनी प्लेइंग-11 में एक और बदलाव भी किया है. कगिसो रबाडा की जगह नाथन एलिस प्लेइंग-11 में शामिल हैं. वहीं, RCB में कप्तान के अलावा प्लेइंग-11 में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ है.


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स के विकल्प 


पंजाब किंग्स प्लेइंग-11: अथर्व तायड़े, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर.


सब्स्टिट्यूट ऑप्शंस: प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मोहित राठी, ऋषि धवन, शिवम सिंह.


RCB प्लेइंग-11: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरॉर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज.


सब्स्टिट्यूट ऑप्शंस: विजयकुमार विषाक, डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत.


यह भी पढ़ें...


RCB vs CSK Viewers Record: धोनी और कोहली का क्रेज़, चेन्नई-बैंगलोर मैच को मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूअर्स


खबर में अपडेशन जारी है...