PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, बताया कहां हुई चूक
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया. RCB ने पहले खेलने के बाद 205 रन बनाए थे. इसके जवाब में 19 ओवर में ही पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा कर लिया.
![PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, बताया कहां हुई चूक PBKS vs RCB: Royal Challengers Bangalore captain Faf du Plessis is very disappointed defeat against Punjab Kings, told where mistake happened PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, बताया कहां हुई चूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/958c23df8c58d6b5f9f36ff2476f630f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 में रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पांच विकेट की शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि ओडियन स्मिथ (Odean Smith) के कैच को टपकाना उनकी टीम को भारी पड़ा. मैन ऑफ द मैच स्मिथ ने महज आठ गेंद में नाबाद 25 रन की पारी खेलकर बड़े स्कोर वाले मैच में एक ओवर शेष रहते पंजाब को पांच विकेट से जीत दिला दी.
जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय पंजाब की पारी के 17वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर अनुज रावत ने ओडियन स्मिथ का कैच टपका दिया. इसके बाद स्मिथ ने अगले ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका जड़ मैच का रुख मोड़ दिया.
मैच में 57 गेंद में 88 रन की शानदार पारी खेलने वाले डू प्लेसिस ने कहा, हमारी गेंदबाजी अच्छी थी. अगर स्मिथ का वो कैच पकड़ लेते तो हमारे पास आखिरी ओवर में बचाव के लिए 10-15 रन होते. हम अकसर कहते हैं कि कैच आपको मैच जिताते हैं.
उन्होंने आगे कहा, ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था और पंजाब ने पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर हमारी मुश्किलें बढ़ा दी थीं.
जीत के साथ सत्र शुरू करने वाले पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी माना की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान था. उन्होंने कहा, ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान था, लेकिन कुछ गेंदें पिच पर रुक कर आ रही थीं जिससे थोड़ी परेशानी हो रही थी. हमने 15-20 रन अधिक दे दिये, लेकिन उसका पीछा करना अच्छा रहा. हमारी टीम में ऐसा माहौल है कि हर खिलाड़ी जीत दिलाने की काबिलियत रखता है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल
IPL 2022: SRH के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन ने भरी हुंकार, बोले- इस बार खत्म होगा खिताब का सूखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)