PBKS vs RCB: पंजाब की हार के बाद बुरी तरह टूटे सैम करन, जानें फैंस से क्यों मांगी माफी
PBKS vs RCB IPL 2024: पंजाब किंग्स को आरसीबी के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. सैम करन ने इस मुकाबले के बाद फैंस से माफी मांगी.
![PBKS vs RCB: पंजाब की हार के बाद बुरी तरह टूटे सैम करन, जानें फैंस से क्यों मांगी माफी PBKS vs RCB Sam Curran said about lost match against Royal Challengers Bangalore Dharamshala PBKS vs RCB: पंजाब की हार के बाद बुरी तरह टूटे सैम करन, जानें फैंस से क्यों मांगी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/b49421686fb8a9aa29036cc4c37e01501715304394940344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PBKS vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखा है. सैम करन की कप्तानी वाली टीम पंजाब को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. सैम करन ने हार के बाद फैंस से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि हम लगातार सीख रहे हैं और खुद को बेहतर कर रहे हैं. वे इस मैच में 22 रन बनाकर आउट हो गए थे और बॉलिंग में भी काफी महंगे साबित हुए थे.
सैम करन ने मैच के बाद पंजाब किंग्स के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''टूर्नामेंट के दौरान कई पॉजिटिव साइन मिले, लेकिन हम अहम मुकाबलों में परफॉर्म नहीं कर पाए. बुरा लग रहा है. हम विराट का विकेट जल्दी लेना चाहते थे. हमने सही कॉम्बिनेशन के इस्तेमाल की कोशिश की. लेकिन यह नहीं हो सका. हम फैंस को खुशी नहीं दे सके. इसके लिए फैंस से माफी मांगता हूं. हम लड़ते रहेंगे.''
सैम करन आरसीबी के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके. वे 3 ओवरों में 50 रन देकर 1 विकेट ही ले पाए. वे बॉलिंग में टीम के लिए सबसे महंगे साबित हुए. इसके साथ-साथ बैटिंग में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. सैम करन ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके लगाए.
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली ने 47 गेंदों में 92 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 181 रन ही बना सकी. उसके लिए राइली रूसो ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए. शशांक सिंह ने 37 रनों की पारी खेली. इस तरह टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : PBKS vs RCB: विराट की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, बेंगलुरु ने पंजाब को धोया; प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)