PBKS vs RCB: ओडियन स्मिथ ने की छक्कों की बारिश, पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 206 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन पंजाब की टीम ने शानदार खेल दिखाया और 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आखिरी दो ओवर में पंजाब को 12 रनों की जरूरत थी. लेकिन 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख खान ने छक्का लगा दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर शाहरुख ने टीम को जीत दिला दी. पंजाब किंग्स को 206 रनों का टारगेट मिला था, जिसे पंजाब ने 5 विकेट खोकर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों में तूफानी 25 रनों की पारी खेली.
ओडियन स्मिथ ने मोहम्मद सिराज के इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. फिर सिराज ने वाइड बॉल फेंकी. दूसरी गेंद पर ओडियन ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया और पंजाब को टारगेट के करीब पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर भी ओडियन ने लंबा छक्का लगाया. इस वक्त आरसीबी काफी संकट में फंस गई है. अब पंजाब को जीत के लिए केवल 11 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 195/5
हर्षल पटेल ने इस ओवर में कई अतिरिक्त रन दिए. हालांकि पंजाब के बल्लेबाज ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. लगातार पंजाब के हाथ से यह मैच फिसलता जा रहा है. पूरा दारोमदार शाहरुख खान पर टिका हुआ है. 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 170/5
वानिंदु हसारंगा ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान ने छक्का लगा दिया. अब पंजाब के लिए लक्ष्य तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है. 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 162/5
पंजाब की टीम को एक और झटका लग गया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लिविंगस्टोन 21 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार हो गए. ओवर की पांचवीं गेंद पर पंजाब को यह झटका लगा. अब बल्लेबाजी करने ओडियन स्मिथ आए हैं. दूसरे छोर पर शाहरुख खान टिके हुए हैं. आरसीबी की टीम ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली है. 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 156/5
मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और पहली गेंद पर भानुका राजपक्षे को 43 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और इसके बाद दूसरी गेंद पर राज बावा को बिना खाता खोले आउट कर दिया. पंजाब के 4 विकेट गिर चुके हैं और अब आरसीबी की मैच में वापसी हो गई है. क्रीज पर नए बल्लेबाज शाहरुख खान आए हैं. दूसरे छोर पर लिविंगस्टोन टिके हुए हैं. 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 145/4
वानिंदु हसारंगा का यह ओवर पंजाब के लिहाज से काफी अच्छा रहा. पहले लिविंगस्टोन ने छक्का लगाया और फिर भानुका राजपक्षे ने छक्का लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. राजपक्षे अपने अर्धशतक से केवल 7 रन दूर हैं और पंजाब की टीम काफी अच्छी स्थिति में है. 13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 139/2
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन 43 रनों के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल के ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. उनका कैच अनुज रावत ने लिया. पंजाब के 2 विकेट गिर चुके हैं और अब यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. बल्लेबाजी करने नए बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन आए हैं. दूसरे कॉपर भानुका राजपक्षे टिके हुए हैं. 12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 122/2
पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन और भानुका राजपक्षे लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को टारगेट की तरफ ले जा रहे हैं. आकाशदीप के इस ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर राजपक्षे ने चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. पंजाब तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है और अब आरसीबी की मुश्किल काफी बढ़ गई है. 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 116/1
वानिंदु हसारंगा का यह ओवर महंगा रहा और भानुका राजपक्षे ने एक छक्का और एक चौका लगाया. शिखर धवन 34 और राजपक्षे 21 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. हसारंगा के इस ओवर से 13 रन मिले. 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 97/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हर्षल पटेल को अटैक पर लगाया गया. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर भानुका ने छक्का लगा दिया. हर्षल के इस ओवर में 9 रन आए. 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 84/1
मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद पंजाब को पहला झटका लग चुका है. कप्तान मयंक अग्रवाल 32 रनों के निजी स्कोर पर वानिंदु हसारंगा का शिकार हो गए. हसारंगा को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई. अब बल्लेबाजी करने भानुका राजपक्षे आए हैं. इस ओवर में केवल 4 रन मिले. 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75/1
आरसीबी की टीम ने गेंदबाजी में बदलाव किया और आकाश दीप को अटैक पर लगाया. उनके ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगा दिया. पंजाब की टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है और अब आरसीबी को वापसी के लिए विकेट की तलाश है. 7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 71/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शाहबाज अहमद को अटैक पर लगाया गया. ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने करारा प्रहार किया और गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए भेज दिया. शाहबाज के इस ओवर से 6 रन मिले. ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 63/0
डेविड विली का यह ओवर काफी महंगा रहा. पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल ने छक्का लगा दिया. इसके बाद तीसरी और आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने 2 चौके लगाए. पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. आरसीबी का मैच में बने रहने के लिए विकेट लेने की सख्त जरूरत है. 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 57/0
एक बार फिर मोहम्मद सिराज का ओवर महंगा रहा और मयंक अग्रवाल ने ओवर की तीसरी गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर अग्रवाल ने एक चौका लगाया. सिराज के इस ओवर से 14 रन मिले. 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 42/0
आरसीबी की तरफ से डेविड विली अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर में मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने संभलकर बल्लेबाजी की और 6 रन बटोरे. 3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 28/0
मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में बेहद खराब गेंदबाजी की. उन्होंने इस ओवर में 5 अतिरिक्त रन दिए और पांचवी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगा दिया. इसके बाद उन्होंने फिर 5 अतिरिक्त रन दे दिए. आखिरी गेंद पर सिंगल मिला. 2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 22/0
206 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पंजाब की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है. आरसीबी की तरफ से पहला ओवर डेविड विली ने किया. 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 7/0
आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में बहुत तेजी से रन बनाए. कार्तिक ने संदीप शर्मा के इस ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए. दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 41 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रन बना लिए. पंजाब के राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला.
दिनेश कार्तिक ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया और ओडियन स्मिथ के इस ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 18 रन बटोरे. 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 189/2
अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर आरसीबी के कप्तान डू प्लेसिस को 88 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. आरसीबी का दूसरा विकेट गिर चुका है और अब बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए हैं. दूसरे छोर पर विराट कोहली टिके हुए हैं. अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 171/2
फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने मिलकर आरसीबी को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. संदीप शर्मा का यह ओवर ठीक रहा और इसमें 10 रन मिले. 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 168/1
अर्शदीप सिंह का ओवर में महंगा रहा और आरसीबी के कप्तान डू प्लेसिस ने तीसरी व आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया. डु प्लेसिस और विराट कोहली के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है और आरसीबी का स्कोर 150 के पार हो चुका है. 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 158/1
एक बार फिर राहुल चाहर को गेंदबाजी पर लगाया गया. उन्होंने आरसीबी के दोनों बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया और ओवर में केवल 6 रन दिए. डू प्लेसिस 68 और विराट कोहली 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 142/1
आरसीबी के कप्तान डू प्लेसिस आज बहुत अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और वे लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हरप्रीत बरार के इस ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर डू प्लेसिस ने छक्के जड़े. पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने भी गगनचुंबी छक्का लगाया. आरसीबी बड़े स्कोर की तरह बढ़ रही है. 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 136/1
ओडियन स्मिथ का यह ओवर बेहद महंगा रहा. ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया. इसके बाद डू प्लेसिस ने तूफानी बल्लेबाजी की और एक चौका और दो छक्के लगा दिए. आरसीबी के कप्तान डू प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस ओवर से 23 रन आए. 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 115/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लियाम लिविंगस्टोन को अटैक पर लगाया गया. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर डू प्लेसिस ने छक्का जड़ दिया. आरसीबी का स्कोर 90 के पार पहुंच चुका है और अब पंजाब को वापसी के लिए विकेट हासिल करने होंगे. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 92/1
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली मिलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं और स्ट्राइक रोटेट भी कर रहे हैं. राहुल चाहर के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 8 रन बटोरे. 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 78/1
हरप्रीत बरार का यह ओवर महंगा रहा. ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर बल्लेबाजों ने 2-2 रन बटोरे. ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने लंबा छक्का जड़ दिया. बरार ने वाइड के रूप में 2 अतिरिक्त रन भी दिए. 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 70/1
स्पिनर राहुल चाहर ने एक बार फिर बढ़िया गेंदबाजी की और आरसीबी के बल्लेबाजों को कोई भी बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया. चाहर ने इस ओवर में केवल 3 रन दिए. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 57/1
अनुज रावत का विकेट गिरने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज थोड़ी दबाव में आ गए हैं और संभलकर खेल रहे हैं. विराट कोहली और डू प्लेसिस के ऊपर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. हरप्रीत बरार ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 54/1
पंजाब की टीम ने गेंदबाजी पर राहुल चाहर को लगाया और उन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर अच्छी लय में नजर आ रहे अनुज रावत को 21 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. हालांकि आरसीबी को अच्छी शुरुआत मिली है और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 50 रनों की पार्टनरशिप की. अब बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं. 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 50/1
ओडियन स्मिथ अपना दूसरा ओवर करने आए. उनके ओवर की आखिरी दो गेंदों पर अनुज रावत ने लगातार दो चौके जड़कर आरसीबी के स्कोर को 40 के पार पहुंचा दिया. इस वक्त पंजाब को विकेट की सख्त जरूरत है. 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 41/0
एक बार फिर अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी पर लगाया गया. उन्होंने इस ओवर में पहले से बेहतर गेंदबाजी की और केवल 6 रन दिए. डू प्लेसिस 10 और अनुज रावत 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 31/0
पंजाब में गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ओडियन स्मिथ को अटैक पर लगाया. ओडियन स्मिथ ने अच्छी गेंदबाजी की और ओवर में केवल 2 रन दिए. हालांकि आरसीबी को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है. 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 25/0
संदीप शर्मा अपना दूसरा ओवर करने आए. उनका यह ओवर महंगा रहा. ओवर की दूसरी गेंद पर डू प्लेसिस ने चौका लगाया और चौथी गेंद पर अनुज रावत ने छक्का लगा दिया. 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 23/0
पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह दूसरा ओवर करने आए. अर्शदीप ने इस ओवर में खराब गेंदबाजी की और 11 अतिरिक्त रन दिए. पंजाब की टीम को अगर इस मैच में बने रहना है तो इस तरह के ओवर से बचना होगा. 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 12/0
आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस और अनुज रावत ने ओपनिंग की है. पंजाब की तरफ से पहला ओवर संदीप शर्मा ने किया. संदीप शर्मा ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 1 रन दिया. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेलते हुए नजर आए. 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 1/0
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, विराट कोहली, डेविड विली, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, राज बावा, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला जा रहा है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारे ब्लॉग से जड़े रहें.
बैकग्राउंड
आईपीएल 2022 में आज पंजाब और बैंगलोर के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मैच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स दोनों को फाफ डू प्लेसिस और मयंक अग्रवाल के रूप में नए कप्तान मिले हैं. दोनों टीमों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खिलाड़ियों के मामले में कई बदलाव किए हैं. इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. हालांकि दोनों टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल सकेंगे. दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी पर एक नजर डाल लेते हैं.
आरसीबी की ताकत और कमजोरी
बैंगलोर के पास कई अच्छे गेंदबाज हैं. लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा और कर्ण शर्मा के रूप में एक भारतीय लेग स्पिनर भी हैं. ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और महिपाल लोमरोर के बाएं हाथ के स्पिन विकल्प मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. सिद्धार्थ कौल और चामा मिलिंद के रूप में बैक-अप विकल्प अच्छे हैं. कमजोरी की बात करें, तो टीम के पास अब देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स नहीं होने के कारण, विराट कोहली को शुरुआती संयोजन के लिए नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ जोड़ी बनानी होगी. कोहली की खराब फॉर्म में और उनके साथ-साथ डू प्लेसिस के स्पिन के खिलाफ कुछ कमजोरियां होने के कारण, लोमरोर, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और शेरफेन रदरफोर्ड पर मध्य क्रम पर दबाव होगा.
पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी
पंजाब के पास टी20 क्रिकेट में सिद्ध प्रदर्शन करने वालों की भरमार है. शिखर धवन और मयंक अग्रवाल एक आदर्श बाएं-दाएं ओपनिंग संयोजन बनाते हैं. लिविंगस्टोन के साथ शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को अच्छी तरह से खत्म करने का काम सौंपा जाएगा. पंजाब को उम्मीद होगी कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कमजोरी की बात करें, तो पंजाब के शीर्ष छह बल्लेबाजों में धवन उनका एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिसका मतलब है कि विपक्ष के लिए दाएं हाथ के भारी मध्य क्रम का मुकाबला करना आसान होगा. साथ ही छठे नंबर के लिए उन्हें यह तय करना होगा कि यह भारतीय या विदेशी ऑलराउंडर से भरा जाएगा या नहीं.
आरसीबी के ये दिग्गज नहीं खेल पाएंगे पहला मैच
आज के मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. आरसीबी की ओर से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, तेज गेंदबाज जोश होजलवुड और जेसन बेहरनडॉफ अभी अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. दरअसल आस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के खत्म होने के बाद ही ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ेंगे.
पंजाब के ये स्टार खिलाड़ी मैच में नहीं खेल पाएंगे
अगर पंजाब किंग्स की करें तो इस बार टीम ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अपने साथ जोड़ा है, लेकिन वे पहले मैच के लिए अभी नहीं आ पाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें, तो पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेलेंगे, जिसका काफी असर टीम पर पड़ेगा. हालांकि इनके अलावा टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं.
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ओडिन स्मिथ, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -