PBKS vs RR: पंजाब-राजस्थान मैच में इन 7 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख
PBKS vs RR: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. इस मैच में इन 7 खिलाड़ियों पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी. ये अकेले अपने टीम को जीत दिला सकते हैं.
Punjab Kings vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. आज भी एक हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकता है. आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग होगी. दोनों टीमों की हालिया फॉर्म को देखते हुए राजस्थान का इस मैच में पलड़ा भारी है, लेकिन पंजाब अपने घरेलू मैदान पर उलटफेर कर सकती है. इस मैच में इन 7 खिलाड़ियों पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी. ये मैच विनर खिलाड़ी अकेले बाज़ी पलट सकते हैं.
1- शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भले ही अभी तक पुरानी लय में नहीं दिख हैं, लेकिन अपना दिन होने पर धवन अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. पांच मैचों में अभी तक धवन के बल्ले से सिर्फ 152 रन निकले हैं. हालांकि, वह आज एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.
2- संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह पांच मैचों में 82 की औसत और 157.69 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बना चुके हैं. सैमसन लगातार अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. ऐसे में आज भी वह एक शानदार पारी खेल सकते हैं.
3- शशांक सिंह
आईपीएल 2024 की नीलामी से चर्चा में रहे शशांक सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हेडलाइन में बने हुए हैं. शशांक ने एक बार अकेले अपनी टीम को लगभग हारी हुई बाजी जिताई और एक बार हारा हुआ मैच जिताने से चूक गए. हालांकि, शशांक जिस लय में हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं.
4- यशस्वी जायसवाल
युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अभी तक वह इस आईपीएल में अपने अंदाज में नहीं खेल सके हैं. हालांकि, पहले मैच में उन्होंने कुछ मजेदार शॉट्स खेले थे, लेकिन जायसवाल के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है.
5- आशुतोष शर्मा
आईपीएल 2024 से पहले इस खिलाड़ी को कोई जानता तक नहीं था. हालांकि, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आज आशुतोष ने एक बड़ा फैन बेस बना लिया है. आशुतोष पहली गेंद से ही बड़े बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. यह युवा बल्लेबाज अब अपनी टीम का सबसे बड़ा मैच फिनिशर बन चुका है.
6- ट्रेंट बोल्ट
नई गेंद से विरोधी टीमों का टॉप ऑर्डर ध्वस्त करने वाले ट्रेंट बोल्ट आज भी कहर ढा सकते हैं. आईपीएल में पहले ओवर में बोल्ट ने कई विकेट निकाले हैं. पिछले तीन सालों में किसी ने भी पहले ओवर में बोल्ट से ज्यादा विकेट नहीं झटके हैं.
7- सैम कर्रन
पंजाब किंग्स का यह ऑलराउंडर इस सीजन बल्ले से ज्यादा चमक बिखेर रहा है. हालांकि, कर्रन गेंद से भी अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. अगर धवन ने कर्रन को नई गेंद सौंपी तो यह खिलाड़ी विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकता है.