PBKS vs RR: IPL में 'सिक्स हिटिंग पॉवरहाउस' पंजाब और राजस्थान होंगे आमने-सामने, बेहद दिलचस्प हैं आंकडें
Punjab vs Rajasthan: राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने बचे हुए मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना है. वहीं पंजाब किंग्स के लिए ये राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है.
![PBKS vs RR: IPL में 'सिक्स हिटिंग पॉवरहाउस' पंजाब और राजस्थान होंगे आमने-सामने, बेहद दिलचस्प हैं आंकडें PBKS vs RR: face off between six hitting powerhouse punjab and rajasthan today, IPL record, head to head, stats PBKS vs RR: IPL में 'सिक्स हिटिंग पॉवरहाउस' पंजाब और राजस्थान होंगे आमने-सामने, बेहद दिलचस्प हैं आंकडें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/2b942b1dd32d89d286e6d7bd1d6b168c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab vs Rajasthan: आईपीएल 2021 में आज 'सिक्स हिटिंग पॉवरहाउस' पंजाब और राजस्थान की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट का ये 32वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम के सामने बचे हुए मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना है. वहीं पंजाब की टीम के लिए ये राह थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है.
दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल के पहले फेज में मुंबई में 12 अप्रैल को खेला गया था. पंजाब ने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 182 के स्ट्राइक रेट से 91 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 28 पर 64 और क्रिस गेल ने 28 गेंदों में 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी. 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत के करीब ले आए थे. हालांकि अंत में बाजी पंजाब के हाथों लगी और राजस्थान की टीम चार रनों के मामूली अंतर से इस ऐतिहासिक मुकाबले को अपने नाम करने से चूक गई.
यूएई में बेहतर है राजस्थान का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच पिछले पांच मैचों में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली है. वहीं यूएई में दोनों ही टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं जिनमें से दो में बाजी राजस्थान के हाथ लगी है जबकि एक बार पंजाब ने जीत दर्ज की है. राजस्थान ने पिछले आईपीएल के दोनों मैच अपने नाम किए थे. इनमें से एक मैच अबू धाबी और दूसरा शारजाह में खेला गया था. वहीं पंजाब ने मई 2014 में शारजाह में खेला गया मुकाबला जीता था.
दोनों ही टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 22 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 12 में राजस्थान और 10 मैचों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. राजस्थान के खिलाफ पंजाब का औसत स्कोर 169 रनों का है. वहीं पंजाब के खिलाफ राजस्थान का एक इनिंग्स में औसत स्कोर 172 रनों का है.
सैमसन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
राजस्थान रॉयल्स की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. संजू ने पंजाब के खिलाफ अब तक कुल 525 रन स्कोर किए हैं. साथ ही में सैमसन ने पंजाब के विरुद्ध सबसे ज्यादा 9 कैच भी लपके हैं. वहीं अगर पंजाब की बात करें तो टीम के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा 441 रन बनाए हैं. राहुल ने राजस्थान के खिलाफ छह कैच भी लिए हैं.
पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में किया है कमाल
राजस्थान के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे सफल साबित हुए हैं. उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने भी राजस्थान के सात विकेट चटकाएं हैं. राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं.
फिनिशर के तौर पर राहुल साबित हो सकते हैं बेहद मारक
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में टी20 में एक फिनिशर के तौर पर भी खुद की अलग पहचान बनाई है. राजस्थान के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ राहुल का स्ट्राइक रेट बेहद जबर्दस्त रहा है. उन्होंने डेथ ओवर्स में मॉरिस के खिलाफ 185 और मुस्तफिजुर के खिलाफ 161 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
सिक्स हिटिंग में इस साल टॉप-3 में शामिल हैं राजस्थान और पंजाब
भारत में खेले गए आईपीएल के पहले फेज में पंजाब किंग्स और राजस्थान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप-3 टीमों में शामिल हैं. पंजाब ने पहले फेज में 57 तो रॉयल्स ने 52 छक्के लगाए थें. डेथ ओवर्स में रॉयल्स के बल्लेबाज बेहद ही विस्फोटक हो जाते हैं. रॉयल्स ने पहले फेज के दौरान डेथ ओवर्स में 20 छक्के लगाए हैं जो कि इस साल का अब तक का रिकॉर्ड है.
जानिए क्या कहते हैं पॉइंट्स टेबल के आंकडें
आईपीएल के पहले फेज में पंजाब की टीम ने आठ मैच खेले थे. जिनमें से तीन में जीत हासिल हुई थी जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. केएल राहुल की टीम छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पहले फेज में सात मैच खेले थे. जिनमें से तीन में उसे जीत हासिल हुई थी जबकि चार मैचों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था. संजू सैमसन की अगुवाई में टीम फिलहाल छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर कब्जा जमाए हुए है.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड:
- 166 रन, दुबई में पहली इनिंग्स का औसत स्कोर हैं.
- तेज गेंदबाजों के लिए यहां 3.76 विकेट प्रति इनिंग्स का औसत हैं.
- वहीं स्पिनरों के लिए ये औसत 1.64 विकेट प्रति इनिंग्स का है.
यह भी पढ़ें
Naseeb Khan अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी नियुक्त, ट्वीट कर दी जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)