PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ दर्ज की 4 विकेट से जीत, यशस्वी-देवदत्त की हाफ सेंचुरी

PBKS vs RR IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. टीम को ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर जीत दिलाई.

ABP Live Last Updated: 19 May 2023 11:30 PM
PBKS vs RR: राजस्थान ने रोमांचक मैच में 4 विकेट से दर्ज की जीत

राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक लगाया. 


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए. ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत

राजस्थान का छठा विकेट गिरा. हेटमायर 28 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. हेटमायर को सैम करन ने चलता किया. टीम को अब जीत के लिए 7 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. 

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को पांचवां झटका, पराग आउट

राजस्थान का 5वां विकेट गिरा. रियान पराग 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. पराग को कगीसो रबाडा ने आउट किया. टीम ने 18 ओवरों में 169 रन बनाए हैं. हेटमायर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 155 रन बनाए हैं. रियान पराग 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई है. 

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान ने 16 ओवरों में बनाए 149 रन

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंदों में 39 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. हेटमायर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग ने 7 रन बनाए हैं. 

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है. हेटमायर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग ने 3 रन बनाए हैं. 

PBKS vs RR Live Score: अर्धशतक के बाद आउट हुए यशस्वी

यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरा किया. इसके ठीक बाद वे आउट हो गए. वे 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल को नाथन एलिस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 14.3 ओवरों में 137 रन बनाए.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान ने 14 ओवरों में बनाए 134 रन

राजस्थान ने 14 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. यशस्वी अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 49 रन बनाए हैं. हेटमायर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई है. 

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान ने 14 ओवरों में बनाए 134 रन

राजस्थान ने 14 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. यशस्वी अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 49 रन बनाए हैं. हेटमायर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई है. 

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान का स्कोर 100 रनों के पार

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिमरोन हेटमायर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को लगा तीसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट कप्तान संजू सैमसन के रूप में गिरा. वे 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. सैमसन को राहुल चाहर ने चलता किया. टीम ने 10.5 ओवरों में 90 रन बनाए हैं.

PBKS vs RR Live Score: देवदत्त अर्धशतक के बाद आउट

देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. लेकिन वे इसके ठीक बाद आउट हो गए. देवदत्त ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान ने 9.5 ओवरों में 85 रन बनाए.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान ने 8 ओवरों में बनाए 67 रन

यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इन दोनों ने 38 गेंदों में 55 रन बनाए हैं. राजस्थान ने 8 ओवरों में 67 रन बनाए हैं. देवदत्त 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने 26 रन बनाए हैं. 

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान ने 6 ओवरों में बनाए 57 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 57 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई है.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 142 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों में 46 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 90 गेंदों में 142 रनों की जरूरत है. यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान ने 4 ओवरों में बनाए 38 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के लिए रबाडा ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया है. 

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को लगा पहला झटका

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए. इस दौरान बटलर जीरो पर आउट हो गए. उन्हें कगीसो रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए हैं. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने राजस्थान को दिया 188 रनों का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्या दिया. सैम करन ने 31 गेंदों में 49 रन बनाए. हालांकि वे अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. जितेश शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया. शाहरुख खान ने 41 रन बनाए. इस तरह पंजाब ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. राजस्थान के लिए नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट लिया. 


इनिंग्स ब्रेक. 

PBKS vs RR Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंच सैम करन

पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 169 रन बना लिए हैं. सैम करन अर्धशतक के करीब हैं. वे 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान ने 23 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए 19वां ओवर महंगा साबित हुआ. युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 28 रन लुटा दिए.

RR vs PBKS Live Score: पंजाब का स्कोर 150 रनों के करीब

पंजाब किंग्स ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. सैम करन 28 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडम जाम्पा 4 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं. नवदीप सैनी ने 3 विकेट झटके हैं.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने 17 ओवरों में बनाए 133 रन

पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 133 रन बनाए. सैम करन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हुई है.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने 15 ओवरों में बनाए 117 रन

पंजाब ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 117 रन बनाए. सैम करन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान ने 2 रन बनाए हैं. नवदीप सैनी ने 3 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. 

RR vs PBKS Live Score: पंजाब को लगा 5वां झटका, अर्धशतक से चूके जितेश

पंजाब किंग्स का 5वां विकेट जितेश शर्मा के रूप में गिरा. वे 28 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. जितेश को नवदीप सैनी ने पवेलिनय का रास्ता दिखाया. इस मैच में नवदीप का तीसरा विकेट है. पंजाब ने 14.2 ओवरों में 117 रन बनाए हैं.

PBKS vs RR Live Score: करन और जितेश के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

पंजाब किंग्स ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए. सैम करन 18 रन और जितेश शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई है. 

PBKS vs RR Live Score: 100 रनों के करीब पहुंचा पंजाब का स्कोर

पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रनों के करीब है. टीम ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए. जितेश शर्मा 21 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई है. 

RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने 10 ओवरों में बनाए 78 रन

पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने संदीप शर्मा के ओवर में दो छक्के जड़े. जितेश 14 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 28 नों की साझेदारी हुई है. 

RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने 9 ओवरों में बनाए 62 रन

पंजाब किंग्स ने 9 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बनाए. जितेश शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैम करन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 12 रनों की साझेदारी हुई है. राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 9वां ओवर काफी अच्छा किया. उन्होंने महज 3 रन दिए. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने 8 ओवरों में बनाए 59 रन

पंजाब किंग्स ने 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 59 रन बनाए. सैम करन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश शर्मा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 9 रनों की साझेदारी हुई है. 

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान का स्कोर 50 रनों के पार

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए. सैम करन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश शर्मा ने एक रन बनाया है. राजस्थान के लिए नवदीप ने 2 विकेट लिए हैं. जबकि ट्रेंट बोल्ट और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट लिया है. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को लगा चौथा झटका

पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा. लियाम लिविंगस्टोन 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नवदीप सैनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 6.3 ओवरों में 50 रन बनाए हैं. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को बड़ा झटका, धवन 17 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स का बड़ा विकेट गिरा. कप्तान शिखर धवन 12 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडम जाम्पा ने चलता किया. धवन एलबीडब्ल्यू आउट हुए. पंजाब ने 5.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए हैं. 

RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने 4 ओवरों में बनाए 42 रन

पंजाब किंग्स ने 4 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए. शिखर धवन 9 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. लियाम लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को लगा दूसरा झटका

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट अथर्व तायडे के रूप में गिरा. वे 12 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. अथर्व को नवदीप सैनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 3.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने 2 ओवरों में बनाए 18 रन

पंजाब किंग्स ने 2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 18 रन बनाए. शिखर धवन 5 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व तायडे 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब के लिए महंगा साबित हुआ पहला ओवर

पंजाब किंग्स के लिए पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ. टीम ने 2 रन बनाकर एक विकेट गंवाया. शिखर धवन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. अथर्व तायडे 4 गेंदें खेलने के बाद एक भी रन नहीं बना सके हैं. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को लगा पहला झटका, प्रभसिमरन आउट

पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा. बोल्ट के ओवर की दूसरी ही गेंद पर प्रभसिमरन विकेट गंवा बैठे. वे 2 रन बनाकर आउट हुए.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

PBKS vs RR Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. अश्विन प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं.

RR vs PBKS Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

पंजाब और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. संजू सैमसन और शिखर धवन की टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव मैच अपडेट

नमस्कार. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. इससे जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़े सकते हैं. 

बैकग्राउंड

PBKS vs RR IPL 2023 Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला खेला जाएगा. यह धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब और दिल्ली का यह आखिरी लीग मैच होगा. राजस्थान को पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार नतीजा बदल सकता है. 


राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. उसने अब तक 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 में जीत दर्ज की है. उसने 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के पास 12 पॉइंट्स हैं. उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है. पंजाब ने पिछले मैच में राजस्थान को हरा दिया था. लेकिन इस मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता है. इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.


शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. पंजाब ने 13 में से 6 मैच जीते हैं. उसे 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के पास 12 पॉइंट्स हैं. उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. धर्मशाला में खेले गए रोमांचक मैच में पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रन बनाए थे. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके थे. लेकिन पंजाब इस बार नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. 


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह


राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, देवदत्त पडिक्कल / रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटिमर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.