PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं अश्विन-चहल, धवन की टीम के खिलाफ ले चुके हैं 49 विकेट
IPL 2023 Dharamshala: युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए अब तक खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने 18 मैचों में 29 विकेट झटके हैं. अश्विन ने भी अच्छी बॉलिंग की है.
Yuzvendra Chahal PBKS vs RR IPL 2023: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 66वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला राजस्थान के लिए काफी अहम होगा. उसे पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान के लिए इस मैच में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. इन दोनों का पंजाब के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. चहल और अश्विन ने मिलकर 49 विकेट लिए हैं.
पंजाब ने पिछले मैच में राजस्थान को 5 रनों से हराया था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी. पंजाब की पारी के दौरान अश्विन और चहल ने एक-एक विकेट लिया. अश्विन ने किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवरोंमें 25 रन दिए थे. अश्विन ने पंजाब के खिलाफ खेले 20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. जबकि चहल ने 18 मैचों में 29 विकेट झटके हैं. पंजाब के लिए चहल ज्यादा खतरनाक साबित हुए हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने कुल 49 विकेट झटके हैं.
युजवेंद्र चहल का इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट झटके हैं. चहल का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. अश्विन ने 13 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 13 मैच खेले हैं. वह पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन में अपना आखिरी लीग मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. राजस्थान ने 13 मैच खेलते हुए 6 में जीत दर्ज की है. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है. उसके पास कुल 12 पॉइंट्स हैं. वहीं पंजाब किंग्स ने 13 में से 6 मैच जीते हैं. उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के पास भी 12 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ शतक के बाद दिखा कोहली का रोमांटिक अंदाज, वीडियो कॉल पर अनुष्का से की बात